भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद सीएम को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
-
बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है किंतु सुरक्षा की दृष्टि हमने ख़ुद को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन किया है।(1/1)
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है किंतु सुरक्षा की दृष्टि हमने ख़ुद को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन किया है।(1/1)
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है किंतु सुरक्षा की दृष्टि हमने ख़ुद को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन किया है।(1/1)
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020
मुख्यमंत्री के बड़े बेटे कार्तिकेय ने ट्वीट कर अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से की है. साथ ही कार्तिकेय ने लिखा है कि मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमने खुद को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है.
-
जो कोई भी साथी हमारे सम्पर्क में आए हैं अपना टेस्ट अवश्य करवा लें। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।(1/2)
">जो कोई भी साथी हमारे सम्पर्क में आए हैं अपना टेस्ट अवश्य करवा लें। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020
आप सभी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।(1/2)जो कोई भी साथी हमारे सम्पर्क में आए हैं अपना टेस्ट अवश्य करवा लें। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020
आप सभी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।(1/2)
इसके अलाव कार्तिकेय ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि जो कोई भी साथी हमारे सम्पर्क में आए हैं. अपना टेस्ट अवश्य करवा लें. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद. आप सभी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. सीएम के संक्रमित होने के बाद कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही प्रदेश भर में सीएम शिवराज के लिए पूजा-पाठ का भी दौर चल रहा है.