भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने के आसार हैं. इसे लेकर दावेदारों की रेस भी शुरू हो गई है. पुरानी दावेदार विभा पटेल और नूरी खान के साथ ही कविता पांडे व रश्मि पवार भी इस दौड़ में शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, निवर्तमान अध्यक्ष अर्चना जायसवाल भी दिल्ली के दौरे पर हैं और अपनी नियुक्ति को लेकर जोर आजमाइश करने में लगी हुई हैं. दरअसल प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में इलेक्शन मोड में आई कांग्रेस विवादों को जल्द निपटाने के मूड में है. महिला कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग करना इसी का एक हिस्सा है. महिला कांग्रेस की प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा ने एमपी की प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
नूरी खान और विभा पटेल की दावेदारी सशक्त
महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की बात करें तो इसमें विभा पटेल और नूरी खान का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है. पिछली बार भी महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले इन दोनों का ही नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा में था, लेकिन अर्चना जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था. विभा पटेल भोपाल नगर निगम की महापौर रह चुकी हैं और वह ओबीसी वर्ग से आती हैं. वहीं नूरी खान महिला कांग्रेस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर काबिज हैं. इसके साथ ही महिला कांग्रेस की गतिविधियों में उनकी सक्रियता किसी से छिपी नहीं है.
'मिलकर तय होगा नाम'
साथ ही रीवा से कविता पांडे और ग्वालियर से रश्मि पवार दोनों ही पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. इन दोनों का नाम भी नए अध्यक्ष के रूप में हो रही चर्चाओं में शामिल है. महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूरी खान कहना है कि पार्टी नए अध्यक्ष का नाम मिलकर तय करेगी. मैं तो काम करती हूं, जो भी पार्टी निर्णय लेगी,उस पर अमल किया जाएगा. हम तो काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. पार्टी के निर्णय के अनुसार सहयोग देते हुए काम करती रहूंगी.
एक महीने के अंदर ही कार्यकारिणी हुई भंग
महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन 30 जनवरी को हुआ था, लेकिन उसके बाद से नियुक्तियों को लेकर ग्वालियर, इंदौर ,उज्जैन में असंतोष फैल गया था. महिला कांग्रेस कार्यकारिणी में अपनों की नियुक्ति न होने से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था. जिसके चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महिला कांग्रेस की चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला लेते हुए 23 फरवरी को इसे भंग कर दिया गया.
(MP Mahila Congress)