भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किए गए डॉ.आनंद राय को शुक्रवार को भोपाल लाया गया. यहां सबसे पहले जिला चिकित्सालय में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया. उसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे डॉ. आनंद राय को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया था. लगभग 2 से 3 घंटे चली बहस के बाद न्यायाधीश कमल जोशी विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी ने आनंद राय की एक दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की थी.
अजाक थाने में दर्ज है मामला : डॉ. आनंद राय को शनिवार दोपहर 3 बजे डायरी के साथ फिर से पेश करने का आदेश पुलिस को कोर्ट ने दिया. लोक अभियोजन वकील पुनीत तिवारी ने इस पूरे मामले में पैरवी की. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर PEB के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री के उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा व आनंद राय पर अजाक थाने में मामला दर्ज कराया था. मिश्रा व राय पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई. बाद में मामले को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट कर दिया गया.
दिल्ली से गिरफ्तार व्यापमं कांड को उठाने वाले आनंद राय के समर्थन में आई कांग्रेस, बीजेपी हमलावर
हाल ही में TET पेपर लीक मामला उठाया : गौरतलब है कि भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई अनूप उइके और सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र वर्मा ने आनंद राय को नई दिल्ली के होटल काबली से हिरासत में लिया था. TET पेपर लीक मामले में आनंद राय और केके मिश्रा ने मरकाम पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि स्क्रीनशॉट मरकाम के मोबाइल फोन में कैसे आया. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए उनसे पैसों की मांग की गई.डॉ आनंद सहित कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ अजाक थाने में केस दर्ज है.
PEB और सरकार की मिलीभगत की पोल खुली : डॉ आनंद राय की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भिंड से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रहे और डॉ आनंद राय के साथी देवाशीष जरारिया ने भी उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है, साथ ही सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश के युवा इस भर्ती का इंतज़ार कर रहा था. करीब 13 लाख छात्रों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. इतने साल मेहनत करने के बाद जब पता चलता है कि पेपर लीक हो गया तो निश्चिततौर पर निराशा का माहौल बनता है. सरकार में पिछले कुछ भर्ती प्रक्रियाओं पर नज़र डालें तो उनमें कुछ न कुछ धांधली की शिकायतें निकल कर आई हैं. पहले PEB और सरकार हमेशा से धांधली की बात नकारते आये हैं, लेकिन बाद में जब जांच हुई तो पेपर निरस्त हुए हैं.
(Dr. Anand Rai on police remand) (TET paper leak scam)