ETV Bharat / state

Whatsapp एक और फीचर पर कर रहा काम, जानें आपको क्या होगा फायदा - ईटीवी भारत

व्हॉट्सएप (WhatsApp) काफी दिनों से एक फीचर पर काम कर रहा है. जिसके जरिए गूगल ड्राइव (Google Drive) और एप्पल क्लाउड (Apple Cloud) पर चैट बैकअप (chat backup) को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) के जरिए सिक्यॉर किया जा सकेगा. कंपनी वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रही है.

WhatsApp
WhatsApp
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 7:56 AM IST

हैदराबाद। व्हाट्सएप (WhatsApp) काफी दिनों से एक फीचर पर काम कर रहा है. जिसके जरिए गूगल ड्राइव (Google Drive) और एप्पल क्लाउड (Apple Cloud) पर चैट बैकअप (chat backup) को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) के जरिए सिक्यॉर किया जा सकेगा. WhatsApp ने हाल ही में घोषणा की है कि चैट बैकअप्स के लिए आने वाले हफ्तों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोलआउट कर दिया जाएगा. यानि कि अब अब आपकी व्हाट्सएप चैट ज्यादा सिक्यॉर हो गई है. यह भी जानकारी है कि कंपनी वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रही है. ये फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है.

व्हॉट्सएप चैट होगी ज्यादा सिक्योर

व्हॉट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'लोग पहले से ही गूगल ड्राइव और iCloud जैसी सर्विस के जरिए अपने व्हाट्सएप मैसेज हिस्ट्री का बैकअप लेते आ रहे हैं. व्हॉट्सएप के पास इस बैकअप तक पहुंच नहीं है. इन्हें क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी ही सिक्यॉर करती है. लेकिन अब, अगर यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिशन सर्विस को इनेबल करते हैं, तो न तो व्हॉट्सएप और ना ही बैकअप सर्विस प्रोवाइडर चैट तक पहुंच पाएंगे'.

इस तरह काम करेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिशन चैट बैकअप

व्हाट्सएप का कहना है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिशन बैकअप को इनेबल करने के लिए कंपनी ने एन्क्रिप्शन की स्टोरेज के लिए एक नया सिस्टम डिवेलप किया है. जो आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड (Android) दोनों के साथ काम करता है. इस एन्क्रिप्शन सिस्टम के तहत, चैट बैकअप एक यूनीक और अलग तरीके से जेनरेट की गई एनक्रिप्शन-की (encryption-key) के जरिए एनक्रिप्टेड रहेगा. यूजर्स इस Key को मैन्युअल तरीके से या यूजर पासवर्ड से सिक्यॉर कर सकते हैं.

Infinix कंपनी आपके बजट में ला रही स्मार्टफोन, 13 सितंबर को 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले मोबाइल की लॉन्चिंग

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर भी काम जारी

क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को फिलहाल ऐप के iOS वर्जन पर ही स्पॉट किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये फीचर ऑप्शनल होगा और जल्द ही व्हॉट्सएप के iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. प्राइवेसी के लिहाज से रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉयस मैसेज और डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं किए जाएंगे. क्योंकि, ये मैसेज एपल (Apple) द्वारा ट्रांसक्राइब किए जाएंगे.

हैदराबाद। व्हाट्सएप (WhatsApp) काफी दिनों से एक फीचर पर काम कर रहा है. जिसके जरिए गूगल ड्राइव (Google Drive) और एप्पल क्लाउड (Apple Cloud) पर चैट बैकअप (chat backup) को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) के जरिए सिक्यॉर किया जा सकेगा. WhatsApp ने हाल ही में घोषणा की है कि चैट बैकअप्स के लिए आने वाले हफ्तों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोलआउट कर दिया जाएगा. यानि कि अब अब आपकी व्हाट्सएप चैट ज्यादा सिक्यॉर हो गई है. यह भी जानकारी है कि कंपनी वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रही है. ये फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है.

व्हॉट्सएप चैट होगी ज्यादा सिक्योर

व्हॉट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'लोग पहले से ही गूगल ड्राइव और iCloud जैसी सर्विस के जरिए अपने व्हाट्सएप मैसेज हिस्ट्री का बैकअप लेते आ रहे हैं. व्हॉट्सएप के पास इस बैकअप तक पहुंच नहीं है. इन्हें क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी ही सिक्यॉर करती है. लेकिन अब, अगर यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिशन सर्विस को इनेबल करते हैं, तो न तो व्हॉट्सएप और ना ही बैकअप सर्विस प्रोवाइडर चैट तक पहुंच पाएंगे'.

इस तरह काम करेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिशन चैट बैकअप

व्हाट्सएप का कहना है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिशन बैकअप को इनेबल करने के लिए कंपनी ने एन्क्रिप्शन की स्टोरेज के लिए एक नया सिस्टम डिवेलप किया है. जो आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड (Android) दोनों के साथ काम करता है. इस एन्क्रिप्शन सिस्टम के तहत, चैट बैकअप एक यूनीक और अलग तरीके से जेनरेट की गई एनक्रिप्शन-की (encryption-key) के जरिए एनक्रिप्टेड रहेगा. यूजर्स इस Key को मैन्युअल तरीके से या यूजर पासवर्ड से सिक्यॉर कर सकते हैं.

Infinix कंपनी आपके बजट में ला रही स्मार्टफोन, 13 सितंबर को 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले मोबाइल की लॉन्चिंग

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर भी काम जारी

क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को फिलहाल ऐप के iOS वर्जन पर ही स्पॉट किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये फीचर ऑप्शनल होगा और जल्द ही व्हॉट्सएप के iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. प्राइवेसी के लिहाज से रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉयस मैसेज और डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं किए जाएंगे. क्योंकि, ये मैसेज एपल (Apple) द्वारा ट्रांसक्राइब किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.