भोपाल। महात्मा गांधी की 151वीं जयंती (151st birth anniversary of Mahatma Gandhi) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गांधी भवन पहुंचकर महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की समाधि (अस्थि कलश) पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हम बापू को तो मानते हैं, लेकिन बापू की नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा बापू ने जो आचरण में उतारा हम अपने आचरण में नहीं उतारते हैं. आज भी दुनिया की जो समस्याएं हैं उनका समाधान बापू के दर्शन में है.
शिवराज चौहान ने कहा कि मैं बापू जी के चरणों में श्रद्धा सुमन करता हूं. अक्सर 2 अक्टूबर को हम बापू को याद करते हैं, बापू को सारा देश मानता है. सारी दुनिया मानती है, कई बार गहराई से सोचते हैं तो लगता है, हम बापू को तो मानते हैं, लेकिन बापू की नहीं मानते. सत्य और अहिंसा के लक्ष्य बापू ने जो हमारे सामने रखे थे. इसके बारे में चर्चा बहुत करते हैं, लेकिन बापू ने जो कहा और किया था वह जो आचरण में उतारा था, उसे हम अपने आचरण में नहीं उतार पाते सही अर्थों में हम सब आज आत्म चिंतन करें. मैं मानता हूं कि आज भी दुनिया की समस्याएं हैं, उसका समाधान बापू के दर्शन में है, गांधी जी आज भी प्रासंगिक हैं.