भोपाल। भगवान भोले की पूजा अर्चना का महीना 6 जुलाई यानि सोमवार से शुरू हो रहा है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया जाता है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दरवाजे बंद हैं. लेकिन अब विशेष सतर्कता बरतते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. राजधानी भोपाल के सबसे प्राचीन स्वम्भू शिवलिंग, बड़वाले महादेव मंदिर में भी भोलेनाथ के अभिषेक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
मंदिर कमेटी ने तय किया है कि यहां पर कोई भी श्रद्धालु शिवलिंग को स्पर्श न करें. इसके लिए एक पाइप के जरिए जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है. मंदिर के संयोजक संजय अग्रवाल के अनुसार कोरोना संक्रमण में कोई भी व्यक्ति शिवलिंग को न छुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहे. इसके लिए करीब 12 फीट के एक आधे कटे पाइप को लगाया गया है. जिस पर दूर से ही श्रद्धालु जल अर्पित करेंगे.
श्रावण में होती है विशेष पूजा
सोमवार से शुरू हो रहा श्रावण का महीना शिव की पूजा के लिए अति महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने भक्त शिव का जल, दूध, दही और शहद से अभिषेक करते हैं और भोलेनाथ से आर्शीवाद लेते हैं.