भोपाल। राजधानी के चुना भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) के डायरेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इंस्टीट्यूट की पूर्व वार्डन ने डायरेक्टर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि डायरेक्टर ने उस पर रात में अकेले घर आने का दबाव बनाया था.
महिला ने डायरेक्टर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप
वार्डन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल पूरी तरह से खाली थे. इस दौरान इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास ने उस पर रात में आने का दबाव बनाया था. डायरेक्टर ने उस पर गलत दृष्टि रखते हुए छेड़छाड़ की थी. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसने नौकरी से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है.
कई दिनों से चल रही थी विभागीय जांच
बता दें कि इससे पहले भी महिला ने डायरेक्टर के खिलाफ एजेके थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. मामले में तब साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने केस को खारिज कर दिया था. इसके बाद फिर महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें जांच चल ही रही थी कि शुक्रवार को चुना भट्टी थाने में महिला ने डायरेक्टर पर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
होमगार्ड ने की नाबालिग से छेड़छाड़, बीच बाजार हुई धुनाई
चुना भट्टी थाने में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एनआईएफटी के डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला पहले इंस्टीट्यूट में ही वार्डन के रूप में कार्यरत थी. बाद में किसी कारणवश महिला को बाहर निकाल दिया गया था. इस मामले में विवेचना जारी है, जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अंकित जयसवाल, एएसपी