भोपाल। शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किए जाने के बाद पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री टकराव की बात कर रहे हैं तो क्या वे मुझे मार डालेंगे या फिर फांसी पर टांग देंगे.
भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने मामला दर्ज किए जाने के बाद कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से सरकार चला रही है, ऐसे सरकार नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक द्वेष के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले बीजेपी के महापौरों को निशाना बनाया अब विधायक पर मामला दर्ज कर रही है. सरकार सिर्फ दबाव की राजनीति कर लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तोड़ रही है. लेकिन, सरकार उन पर एक नहीं ऐसी 100 एफआईआर और दर्ज करा दे. उन्हें फांसी पर भी लटका दे, तब भी वे जनता का विकास करते रहेंगे. विश्वास सारंग ने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, जिस पार्क का उन्होंने निर्माण कराया है, उसी का उद्धाटन उन्होंने जनता के साथ मिलकर किया है. यह कोई अपराध नहीं है.
गौरतलब है कि सरकार के उद्घाटन करने से पहले ही स्थानीय विधायक विश्वास सारंग ने पार्क का उद्घाटन देर रात कर दिया था, जिसके बाद विश्वास सारंग के खिलाफ अशोका गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया है.