भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के मामले में सरकार ने एक और राहत दी है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना से मौत होने के बाद कर्मचारी के परिजन की अनुकंपा नियुक्ति में आयु का बंधन नहीं रहेगा.
अनुकंपा नियुक्ति में आयु का बंधन नहीं
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जो कर्मचारी कोरोना के समय ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई है उनके घर वालों को अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था सरकार ने की है. साथ ही कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है कि इन परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के दौरान आयु का बंधन भी नहीं होगा.
कमलनाथ पर FIR के मामले में बदले सरकार के सुर, गृह मंत्री बोले 'आग लगाने' वाले बयान पर हुआ केस
कोरोना से कई कर्मचारियों की हुई मौत
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी के साथ-साथ अन्य सभी विभागों के भी कई कर्मचारियों की मौत हुई है. यह सभी कर्मचारी कोरोना वायरस का शिकार हुए थे और इलाज के दौरान इनकी मृत्यु होने के बाद इनके परिवार में भरण पोषण का संकट आ गया है. इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मृतक कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
सारंग ने की लोगों से अपील
भोपाल के अशोका गार्डन स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने मरीजों से बातचीत की और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर्स से बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने सड़क पर पैदल चलकर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की. मंत्री ने कहा कि 1 जून से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी ऐसे में लापरवाही नहीं करते हुए खुद को सुरक्षित रखें.