भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के नेता हेमचंद्र ने मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर लाए जा रहे कानून का विरोध किया है. उनका कहना है कि जो कानून राज्य सरकार लेकर आ रही है, इससे गौवंश तस्करी को बढ़ावा मिलेगा.
हेमचंद्र ने गौ रक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग के बहाने गौ रक्षकों के खिलाफ सरकार केस चलाने का काम कर रही है. वीएचपी गौरक्षा कानून का विरोध करती है और इसी को लेकर 22 सितंबर को वीएचपी के राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग का भोपाल में अधिवेशन होगा. इसमें गौरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी.
वीएचपी नेता ने कहा कि 21 राज्यों में गौवंश हत्या पर प्रतिबंध है, लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि गाय की तस्करी लगातार हो रही है.गाय की संख्या निरंतर घट रही है. देश का बहुसंख्यक समाज गाय को माता मानता है. उन्होंने कहा कि वे कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ हैं लेकिन अपने धार्मिक अधिकारों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है.