ETV Bharat / state

राम वन गमन पथ को लेकर MP में सियासत शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:27 PM IST

मध्यपदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से राम मंदिर और राम वन गमन पथ का मुद्दा उभरने लगा है, और बीजेपी-कांग्रेस द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

VD SHARM
वीडी शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से राम मंदिर और राम वन गमन पथ का मुद्दा उभरने लगा है, और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राम वन गमन पथ मार्ग के निर्माण की बात के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.

बीजेपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम वन गमन पथ को लेकर बात की थी, जिसके बाद से अब कांग्रेस का आरोप है कि राम वन गमन पथ मार्ग को लेकर कांग्रेस सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी और इसका श्रेय बीजेपी लेना चाह रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि 'कांग्रेस सरकार हमेशा झूठ बोलती रही है. उन्होंने छल कपट करने का काम ही किया है, पिछले 15 महीने में कांग्रेस सिर्फ राम वन गमन पथ के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन अब हमारी सरकार है और हम राम वन गमन पथ मार्ग का निर्माण कराएंगे'.

आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर योजना तैयार की थी. और उसके पहले बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने जा चुकी थी. ऐसे में अब दोबारा बीजेपी की सरकार आ चुकी है, और अब बीजेपी एक बार फिर राम वन गमन पथ निर्माण की बात कर रही है. अब देखना यह होगा कि यह निर्माण कब तक शुरू हो पाता है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का विकास करेगी. इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से राम मंदिर और राम वन गमन पथ का मुद्दा उभरने लगा है, और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राम वन गमन पथ मार्ग के निर्माण की बात के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.

बीजेपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम वन गमन पथ को लेकर बात की थी, जिसके बाद से अब कांग्रेस का आरोप है कि राम वन गमन पथ मार्ग को लेकर कांग्रेस सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी और इसका श्रेय बीजेपी लेना चाह रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि 'कांग्रेस सरकार हमेशा झूठ बोलती रही है. उन्होंने छल कपट करने का काम ही किया है, पिछले 15 महीने में कांग्रेस सिर्फ राम वन गमन पथ के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन अब हमारी सरकार है और हम राम वन गमन पथ मार्ग का निर्माण कराएंगे'.

आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार ने राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर योजना तैयार की थी. और उसके पहले बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने जा चुकी थी. ऐसे में अब दोबारा बीजेपी की सरकार आ चुकी है, और अब बीजेपी एक बार फिर राम वन गमन पथ निर्माण की बात कर रही है. अब देखना यह होगा कि यह निर्माण कब तक शुरू हो पाता है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का विकास करेगी. इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.