भोपाल। 03 नवंबर को प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. दोनों दल के नेता एक दूसरे पर हमला भी बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है, उसकी प्लानिंग कर रही है कांग्रेस. वहीं रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसको वीडी शर्मा ने चौथे स्तंभ पर कड़ा प्रहार बताया है.
कांग्रेस पर शर्मा का तंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जीत के दावों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस अब हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है उसकी प्लानिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के आवास पर चुनावी मंथन, सभी सीटों पर किया जीत का दावा
वीडी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
उपचुनाव के दौरान प्रदेश के पोलिंग बूथों पर हुई गोलाबारी को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि जिस अंचल में चुनाव हो रहे थे, वहां क्रिया की प्रतिक्रिया होती है और ऐसा ही हुआ है. बदनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमला किया, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया. वहीं मुरैना में बीजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
वोटिंग के दौरान कहां हुए विवाद
- भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां
मेहगांव विधानसभा सीट वोटिंग के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है.
- पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद
भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.
- मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल
मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फायरिंग भी की. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.
दिग्विजय सिंह के ट्रैक पर कमलनाथ
सांसद दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जब तक मध्य प्रदेश में रहेंगे तब तक गुंडागर्दी हावी रहेगी. इसी के दम पर वह मध्य प्रदेश की सत्ता में रहे हैं और अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उसी ट्रैक पर चल निकले हैं.
चौथे स्तंभ पर कड़ा प्रहार
सीनियर जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोल रही है. मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले को चौथे स्तंभ पर कड़ा प्रहार बताया है.
उन्होंने कहा कि अर्णब गोस्वामी के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर यह कड़ा प्रहार है. महाराष्ट्र पुलिस ने आवाज रोकने का प्रयास किया है और यह कांग्रेस के इशारे पर किया गया है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह निंदनीय है. कांग्रेस का ये मूल चरित्र है. लोकतंत्र की हत्या आज नहीं इतिहास रहा है. 1975 में इमरजेंसी के समय लिखने वाले और आवाज उठाने वालों को भी जेल में डाल दिया और कांग्रेस का ये इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें- अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का काला दिन
सीएम शिवराज ने बताया 'लोकतंत्र की हत्या'
-
महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं। pic.twitter.com/MdTP7hoIcR
">महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020
लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं। pic.twitter.com/MdTP7hoIcRमहाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020
लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं। pic.twitter.com/MdTP7hoIcR
जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए आपत्ति जताई है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है. लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं.
ये भी पढ़ें- अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को सीएम शिवराज ने बताया 'लोकतंत्र की हत्या'
-
महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं, प्रेस अपने विचार नहीं रख सकती।
">महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 4, 2020
आज महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं, प्रेस अपने विचार नहीं रख सकती।महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 4, 2020
आज महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं, प्रेस अपने विचार नहीं रख सकती।
नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में हो रहा पत्रकारिता पर हमला, लोकतंत्र की हत्या है. जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी, सत्ता का दुरूपयोग है. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है. आज महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं, प्रेस अपने विचार नहीं रख सकती.