भोपाल। वैश्विक महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सरकारी प्रबंधन पर विपक्ष सवाल पर सवाल दाग रहा है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट पिछली सरकार को आईना दिखाया है, शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे. यही वजह है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में है.
-
जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे और यही कारण है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में हैं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे और यही कारण है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में हैं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020जब प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करनी चाहिए थी, प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा अवार्ड की तैयारियों में पूरे प्रसाशन के साथ व्यस्त थे और यही कारण है कि इंदौर और भोपाल आज इस स्तिथि में हैं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020
शर्मा ने अगले ट्वीट में लिखा, कमलनाथ जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है. कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये हैं.
-
कमलनाथ जी, जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है, कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये ?
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी, जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है, कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये ?
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020कमलनाथ जी, जिनका आज कल काम सिर्फ मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj द्वारा इस महामारी के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों की आलोचना करना है, कृपया करके ये बताएं कि उन्होंने 30 जनवरी (जब केरल में कोरोना का केस निकला) से 20 मार्च तक प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाये ?
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020
तीसरे ट्वीट में लिखा, कमलनाथ सरकार ने पिछले एक साल में सिर्फ दो ही काम किये हैं, ट्रांसफर-पोस्टिंग और बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना. भ्रष्टाचार एक मात्र लक्ष्य था कमलनाथ सरकार का.
-
कमलनाथ सरकार ने पिछले 1 साल में सिर्फ दो ही काम किये हैं, ट्रांसफर - पोस्टिंग और भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भ्रष्टाचार एक मात्र लक्ष्य था कमलनाथ सरकार का।
">कमलनाथ सरकार ने पिछले 1 साल में सिर्फ दो ही काम किये हैं, ट्रांसफर - पोस्टिंग और भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020
भ्रष्टाचार एक मात्र लक्ष्य था कमलनाथ सरकार का।कमलनाथ सरकार ने पिछले 1 साल में सिर्फ दो ही काम किये हैं, ट्रांसफर - पोस्टिंग और भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020
भ्रष्टाचार एक मात्र लक्ष्य था कमलनाथ सरकार का।
लगातार चौथे ट्वीट में लिखा, प्रदेश के लिए ये राहत की बात है कि इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है. नहीं तो प्रदेश में स्तिथि और भयाभय होती. कांग्रेस की प्राथमिकताओं के बारे में तो पूरा देश जानता है, जनता-जनार्दन उनके लिए सबसे आखिरी में आते हैं और शायद उनकी प्राथमिकताओं में है ही नहीं.
-
प्रदेश के लिए यह राहत की बात है कि इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है, नहीं तो प्रदेश में स्तिथि और भयाभय होती, कांग्रेस की प्राथमिकताओं के बारे में तो पूरा देश जानता है, जनता-जनार्दन उनके लिए सबसे आखिरी में आते हैं और शायद उनकी प्राथमिकताओं में हैं ही नहीं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के लिए यह राहत की बात है कि इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है, नहीं तो प्रदेश में स्तिथि और भयाभय होती, कांग्रेस की प्राथमिकताओं के बारे में तो पूरा देश जानता है, जनता-जनार्दन उनके लिए सबसे आखिरी में आते हैं और शायद उनकी प्राथमिकताओं में हैं ही नहीं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020प्रदेश के लिए यह राहत की बात है कि इस समय कांग्रेस सत्ता में नहीं है, नहीं तो प्रदेश में स्तिथि और भयाभय होती, कांग्रेस की प्राथमिकताओं के बारे में तो पूरा देश जानता है, जनता-जनार्दन उनके लिए सबसे आखिरी में आते हैं और शायद उनकी प्राथमिकताओं में हैं ही नहीं।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 19, 2020