भोपाल। पिछले कुछ समय से विंध्य क्षेत्र में हुए डैमेज कंट्रोल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला है. वह पिछले चार-पांच दिनों से विंध्य के अलग-अलग शहर सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मिलकर निकाय चुनाव की तैयारी के बहाने जनता और नेताओं के मन मानस की थाह ले रहे हैं.
निकाय चुनाव के बहाने क्षेत्र का दौरा
पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल में विंध्य के नेताओं को स्थान नहीं मिलने के बाद मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने जिस तरीके से विंध्य प्रदेश के पुनर्निमाण को लेकर जन आंदोलन शुरू किया था. विंध्य के कई शहरों में रोड शो, सभाएं और अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात कर एक आंदोलन छेड़ा था. इससे पार्टी को कहीं न कहीं संगठन कमजोर होने का डर सताने लगा था. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले निकाय चुनाव की तैयारियों के बहाने इस क्षेत्र का दौरा किया.
विंध्य ने भाजपा को पर्याप्त दिया तो निश्चित ही विंध्य का होगा विकास: वीडी शर्मा
हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को सिर्फ नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन उसकी असली वजह विंध्य क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी है, जो जगजाहिर हैं जिसमें मंत्री न बनवाने की कसक राजेन्द्र शुक्ला जकेदार शुक्ला के अलावा अन्य नेताओं में है, तो वहीं बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का विंध्य प्रदेश का राग भी कहीं न कहीं बीजेपी के कानों में चुभने लगा है.