ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण 2021: अद्भुत संयोग की साक्षी बनेगी दुनिया. ग्रहण और वट सावित्रि व्रत को लेकर क्या करें क्या ना करें?

इस बार, 10 जून 2021 को साल का पहला सूर्यग्रहण भी है सो व्रत के विधि विधानों को लेकर संशय भी है. यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. ज्योतिर्विदों के अनुसार ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है और पूजा-पाठ करना वर्जित होता है. हालांकि भारत की बहुत ही कम जगहों पर आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. यही कारण है कि भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

vat savitri vrat puja 2021
वट सावित्री व्रत पूजा
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:05 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:54 PM IST

भोपाल। सुहागन महिला के लिए किसी वरदान से कम नहीं है वट सावित्री व्रत. माना जाता है कि अखण्ड सुहाग और परिवार की बेहतरी के लिए हर ब्याहता को इसे पूरी श्रृद्धा के साथ करना चाहिए. सोलह श्रृंगार का इसमें खास महत्व होता है। हर माह कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या आती है. प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाने के साथ ही वट सावित्री व्रत भी किया जाता है. चूंकि इस बार, 10 जून 2021 को साल का पहला सूर्यग्रहण भी है सो व्रत के विधि विधानों को लेकर संशय भी है. यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. ज्योतिर्विदों के अनुसार ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है और पूजा-पाठ करना वर्जित होता है. हालांकि भारत की बहुत ही कम जगहों पर आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. यही कारण है कि भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा लेकिन फिर भी वट सावित्री के व्रत की पूजा को लेकर महिलाओं के मन में आशंका बनी हुई है. तो आइए जानते हैं कि कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण और वट सावित्री व्रत की पूजा के लिए कौन सा समय सही रहेगा ।

कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण

10 जून 2021 दिन गुरुवार को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा जो शाम 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह सूर्य ग्रहण की कुल अवधि लगभग पांच घंटे की रहेगी. आपको बता दें कि यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस कारण सभी कार्य किए जा सकेंगे. महिलाएं भी बिना किसी संशय के पूजन कर सकती हैं, लेकिन इस दिन पूजा करने के शुभ मुहूर्त के साथ कुछ मुहूर्त ऐसे भी हैं जिनमें पूजन करना सही नहीं रहेगा. अतएव यहां पर जान लें मुहूर्त.

अमावस्या तिथि वट सावित्री पूजा का शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि आरंभ- 9 जून 2021 दिन बुधवार दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त- 10 जून 2021 दिन गुरुवार शाम 04 बजकर 20 मिनट पर

वट सावित्री व्रत तिथि- 10 जून दिन गुरुवार

वट सावित्री व्रत पारण- 11 जून 2021 दिन शुक्रवार

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक

अमृत काल - सुबह 08 बजकर 08 मिनट से सुबह 09 बजकर 56 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 08 मिनट से सुबह 04 बजकर 56 मिनट तक

इस समय न करें पूजन

राहुकाल- दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से शाम 03 बजकर 47 मिनट तक

यमगण्ड- प्रातः 05 बजकर 44 मिनट से सुबह 07 बजकर 24 मिनट तक

आडल योग- प्रातः 04 बजकर 57 मिनट से सुबह 11 बजकर 45 मिनट तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 12 मिनट से से सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक

कुलिक काल- सुबह 09 बजकर 05 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक

वट सावित्री व्रत का महत्व

वट सावित्री व्रत सुहागिन स्त्रियां अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार करने के पश्चात वट वृक्ष (बरगद का पेड़) और सावित्री-सत्यवान की पूजा करती हैं. पूजा के पश्चात सावित्री सत्यवान की कथा पढ़ती हैं और महिलाएं देवी सावित्री से प्रार्थना करती हैं कि उन्हें अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्रदान करें.

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ माह तीसरा महीना होता है. जो वैशाख के बाद आता है. जेठ का महीना ज्येष्ठ नक्षत्र के नाम पर आधारित है. इस महीने में सूर्य अधिक ताकतवर होता है इसलिए गर्मी अपना प्रचंड रूप ले लेती है, तथा नौतपा भी इसी माह आरंभ होता है. सनातन हिंदू धर्म में इस महीने की विशेष मान्यता है। ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार इस महीने सूर्य और जल से जुड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। वट सावित्री भी इसी श्रेणी में आता है. जैसा कि ऊपर आपको बताया ही गया है कि इस साल यह तिथि 10 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इस बार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 09 जून 2021 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से शुरू हो जाएगी. वहीं, 10 जून 2021 की शाम 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. इसलिए 10 जून को व्रत रखा जाएगा.

नख से शिखा तक सोलह शृंगार

भारतीय संस्कृति में सोलह श्रृंगार को जीवन का अहम और अभिन्न अंग माना गया है. वैज्ञानिक तथ्यों को लेकर भी बात होती है. ऋग्वेद में भी सौभाग्य के लिए किए जा रहे सोलह श्रृंगारों के बारे में बताया गया है. किसी भी व्रत-त्योहार में स्त्रियां नख से शिखा तक सजती संवरती है. और बात जब वट सावित्री की हो, तो भला इसका ख्याल क्यों ना रखा जाए. आइए जानते है वो सोलह श्रृंगार जिसमें छुपे हैं कई राज़.

1. सिंदूर - मांग में सिंदूर किसी भी सुहागन का मान होता है. इस व्रत के दिन माथे पर पीला सिंदूर लगाने की परम्परा है। इसे शुभ माना जाता है। लंबा पीला सिंदूर लगाने के पीछे यही कामना होती है कि पति की भी उतनी ही लंबी उम्र हो और वह उतनी ही तरक्की करे।

2. मांग टीका- सिंदूर के साथ ही शादी ब्याह में मांग टीका पहनने की भी रस्म है. ये आभूषण जहां एक ओर सुंदरता बढ़ाता है, वहीं सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है. नववधू को मांग टीका सिर के ठीक बीचों-बीच इसलिए पहनाया जाता है कि वह शादी के बाद हमेशा अपने जीवन में सही और सीधे रास्ते पर चले और बिना किसी पक्षपात के सही निर्णय ले सके.

3. बिंदी - ललाट के मध्य में लगने वाली बिंदी के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा-सा लगता है. आधुनिकता की इस दौड़ में भी बिंदी की महत्ता कम नहीं हुई. सो, वट सावित्री पूजा के दिन पिया के नाम की बिंदी जरूर लगाइए. यकीन मानिए माथे पर चांद सी दमकती बिंदिया आपकी आभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. और यह आपके पिया को करीब होने का एहसास दिलाएगी.

4. काजल - माना जाता है कि काजल या काला टीका लगाने से व्यक्ति बुरी शक्तियों से बचा रहता है. हमारे धर्म ग्रंथ भी इसे शृंगार का अहम तत्व मानते हैं.

5. नथनी - नथनी, नोज़ पिन या जिसे नथ भी कहा जाता है, आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाने में बेहद खास भूमिका अदा करती है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन स्त्री के नथनी पहनने से पति के स्वास्थ्य और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

6. कर्णफूल या इयररिंग - कर्णफूल या इयररिंग कान में पहना जाने वाला आभूषण है. यह आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करती है.

7. मंगलसूत्र/हार -मंगलसूत्र एक ऐसा सूत्र है, जो शादी के समय वर द्वारा वधू के गले में बांधा जाता है और उसके बाद जब तक महिला सौभाग्यवती रहती है, तब तक वह निरंतर मंगलसूत्र पहनती है। मंगलसूत्र पति-पत्नी को ज़िंदगीभर एकसूत्र में बांधे रखता है। ऐसी मान्यता है कि मंगलसूत्र सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर महिला के दिमाग़ और मन को शांत रखता है। मंगलसूत्र जितना लंबा होगा और हृदय के पास होगा वह उतना ही फ़ायदेमंद होगा।

8. गजरा - गजरा एक ख़ूबसूरत व प्राकृतिक शृंगार है। गजरा चमेली के सुंगंधित फूलों से बनाया जाता है और इसे महिलाएं बालों में सजाती हैं, मान्यताओं के अनुसार, गजरा दुल्हन को धैर्य व ताज़गी देता है। शादी के समय दुल्हन के मन में कई तरह के विचार आते हैं, गजरा उन्हीं विचारों से उसे दूर रखता है और ताज़गी देता है

9. मेंहदी - हरा भरा रंग और गहरा लाल रंग दोनो ही रंग सुहाग के अभिन्न अंग हैं.मेहंदी लगाने का शौक लगभग सभी महिलाओं को होता है। लड़की कुंआरी हो या शादीशुदा हर महिला मेहंदी लगाने के मौ़के तलाशती रहती है। सोलह श्रृंगार में मेहंदी महत्वपूर्ण मानी गई है। मान्यताओं के अनुसार, मेहंदी का गहरा रंग पति-पत्नी के बीच के गहरे प्रेम से संबंध रखता है।

10. चूड़ि‍यां - चूड़ियां हर सुहागन का सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार हैं। महिलाओं के लिए कांच, लाख, सोने, चांदी की चूड़ियां सबसे महत्वपूर्ण मानी गई हैं। मान्यताओं के अनुसार, चूड़ियां पति-पत्नी के भाग्य और संपन्नता की प्रतीक हैं। यह भी मान्यता है कि महिलाओं को पति की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमेशा चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है। चूड़ियों का सीधा संबंध चंद्रमा से भी माना जाता है।

11. अंगूठी - कलाइयों की सुंदरता जिस तरह से चूड़ी और कंगन से पूरी होता है, वैसे ही अंगुलियों का श्रृंगार अंगूठियों से ही पूरा होता है. आप चाहें तो दुल्हन बन हाथफूल भी पहन सकती हैं. सोना, चांदी, हीरा, मोती व कुंदन की अंगूठियां भी हाथों के सौंदर्य को खूब बढ़ाएंगी. अंगूठी पहनाने का उल्लेख प्राचीन धर्म ग्रंथ रामायण में भी है। अंगूठी को सदियों से पति-पत्नी के आपसी प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता रहा है।

12. बाजूबंद-बाजूबंद बाजुओं पर पहना जाता हैं। बाजूबंद का आकार हाथ में पहने जाने वाले कड़े की तरह का होता है। ये आभूषण सोने या चांदी का होता है। पहले तो महिलाएं हर समय बाजूबंद पहने रहती थीं, लेकिन आज के समय में ऐसा मुमकिन नहीं है। इसलिए महिलाएं खास मौकों पर ही इनको पहनती हैं। सोलह शृंगार का यह अहम आभूषण है।

13.कमरबंद - तगड़ी , कमरबन्ध , कनकती और भी कई नामों से जाना जाने वाला यह आभूषण कमर पर पहना जाता है । मान्यता है कि कमरबंद वैवाहिक जीवन में सुख-​शांति के लिए पहना जाता है, साथ ही यह वैवाहिक प्रतीक भी है और ये दर्शाता है कि सुहागन अब अपने घर की मालिकिन है।

14. पायल - मान्यताओं के अनुसार, महिला के पैरों में पायल संपन्नता की प्रतीक होती है। घर की बहू को घर की लक्ष्मी माना गया है, इसी कारण घर में संपन्नता बनाए रखने के लिए महिला को पायल पहनाई जाती है।

15. बिछिया - बिछिया भी सुहागन स्त्री का प्रतीक है. कुछ भी कहो, इसके बिना सुहागन के पैरों की रौनक ही गायब होती है. इस दिन सादगी भरी बिछिया पहनने के बजाए, घुंघरु व चेन वाले सुंदर बिछिया से पैरों को सजाएं. कुंदन, हीरा व मोती वाली बिछिया भी आप पहन सकती हैं.

16. परिधान - शारीरिक आकार प्रकार के अनुसार परिधान में रंगो का चयन स्त्री के तंत्रिका तंत्र को मजबूत और व्यवस्थित करता है।

सूर्यग्रहण 2021: अद्भुत संयोग की साक्षी बनेगी दुनिया. ग्रहण और वट सावित्रि व्रत को लेकर क्या करें क्या ना करें?

भोपाल। सुहागन महिला के लिए किसी वरदान से कम नहीं है वट सावित्री व्रत. माना जाता है कि अखण्ड सुहाग और परिवार की बेहतरी के लिए हर ब्याहता को इसे पूरी श्रृद्धा के साथ करना चाहिए. सोलह श्रृंगार का इसमें खास महत्व होता है। हर माह कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या आती है. प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाने के साथ ही वट सावित्री व्रत भी किया जाता है. चूंकि इस बार, 10 जून 2021 को साल का पहला सूर्यग्रहण भी है सो व्रत के विधि विधानों को लेकर संशय भी है. यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. ज्योतिर्विदों के अनुसार ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है और पूजा-पाठ करना वर्जित होता है. हालांकि भारत की बहुत ही कम जगहों पर आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. यही कारण है कि भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा लेकिन फिर भी वट सावित्री के व्रत की पूजा को लेकर महिलाओं के मन में आशंका बनी हुई है. तो आइए जानते हैं कि कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण और वट सावित्री व्रत की पूजा के लिए कौन सा समय सही रहेगा ।

कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण

10 जून 2021 दिन गुरुवार को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा जो शाम 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह सूर्य ग्रहण की कुल अवधि लगभग पांच घंटे की रहेगी. आपको बता दें कि यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस कारण सभी कार्य किए जा सकेंगे. महिलाएं भी बिना किसी संशय के पूजन कर सकती हैं, लेकिन इस दिन पूजा करने के शुभ मुहूर्त के साथ कुछ मुहूर्त ऐसे भी हैं जिनमें पूजन करना सही नहीं रहेगा. अतएव यहां पर जान लें मुहूर्त.

अमावस्या तिथि वट सावित्री पूजा का शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि आरंभ- 9 जून 2021 दिन बुधवार दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त- 10 जून 2021 दिन गुरुवार शाम 04 बजकर 20 मिनट पर

वट सावित्री व्रत तिथि- 10 जून दिन गुरुवार

वट सावित्री व्रत पारण- 11 जून 2021 दिन शुक्रवार

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक

अमृत काल - सुबह 08 बजकर 08 मिनट से सुबह 09 बजकर 56 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 08 मिनट से सुबह 04 बजकर 56 मिनट तक

इस समय न करें पूजन

राहुकाल- दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से शाम 03 बजकर 47 मिनट तक

यमगण्ड- प्रातः 05 बजकर 44 मिनट से सुबह 07 बजकर 24 मिनट तक

आडल योग- प्रातः 04 बजकर 57 मिनट से सुबह 11 बजकर 45 मिनट तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 12 मिनट से से सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक

कुलिक काल- सुबह 09 बजकर 05 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक

वट सावित्री व्रत का महत्व

वट सावित्री व्रत सुहागिन स्त्रियां अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार करने के पश्चात वट वृक्ष (बरगद का पेड़) और सावित्री-सत्यवान की पूजा करती हैं. पूजा के पश्चात सावित्री सत्यवान की कथा पढ़ती हैं और महिलाएं देवी सावित्री से प्रार्थना करती हैं कि उन्हें अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्रदान करें.

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ माह तीसरा महीना होता है. जो वैशाख के बाद आता है. जेठ का महीना ज्येष्ठ नक्षत्र के नाम पर आधारित है. इस महीने में सूर्य अधिक ताकतवर होता है इसलिए गर्मी अपना प्रचंड रूप ले लेती है, तथा नौतपा भी इसी माह आरंभ होता है. सनातन हिंदू धर्म में इस महीने की विशेष मान्यता है। ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार इस महीने सूर्य और जल से जुड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। वट सावित्री भी इसी श्रेणी में आता है. जैसा कि ऊपर आपको बताया ही गया है कि इस साल यह तिथि 10 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इस बार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 09 जून 2021 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से शुरू हो जाएगी. वहीं, 10 जून 2021 की शाम 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. इसलिए 10 जून को व्रत रखा जाएगा.

नख से शिखा तक सोलह शृंगार

भारतीय संस्कृति में सोलह श्रृंगार को जीवन का अहम और अभिन्न अंग माना गया है. वैज्ञानिक तथ्यों को लेकर भी बात होती है. ऋग्वेद में भी सौभाग्य के लिए किए जा रहे सोलह श्रृंगारों के बारे में बताया गया है. किसी भी व्रत-त्योहार में स्त्रियां नख से शिखा तक सजती संवरती है. और बात जब वट सावित्री की हो, तो भला इसका ख्याल क्यों ना रखा जाए. आइए जानते है वो सोलह श्रृंगार जिसमें छुपे हैं कई राज़.

1. सिंदूर - मांग में सिंदूर किसी भी सुहागन का मान होता है. इस व्रत के दिन माथे पर पीला सिंदूर लगाने की परम्परा है। इसे शुभ माना जाता है। लंबा पीला सिंदूर लगाने के पीछे यही कामना होती है कि पति की भी उतनी ही लंबी उम्र हो और वह उतनी ही तरक्की करे।

2. मांग टीका- सिंदूर के साथ ही शादी ब्याह में मांग टीका पहनने की भी रस्म है. ये आभूषण जहां एक ओर सुंदरता बढ़ाता है, वहीं सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है. नववधू को मांग टीका सिर के ठीक बीचों-बीच इसलिए पहनाया जाता है कि वह शादी के बाद हमेशा अपने जीवन में सही और सीधे रास्ते पर चले और बिना किसी पक्षपात के सही निर्णय ले सके.

3. बिंदी - ललाट के मध्य में लगने वाली बिंदी के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा-सा लगता है. आधुनिकता की इस दौड़ में भी बिंदी की महत्ता कम नहीं हुई. सो, वट सावित्री पूजा के दिन पिया के नाम की बिंदी जरूर लगाइए. यकीन मानिए माथे पर चांद सी दमकती बिंदिया आपकी आभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. और यह आपके पिया को करीब होने का एहसास दिलाएगी.

4. काजल - माना जाता है कि काजल या काला टीका लगाने से व्यक्ति बुरी शक्तियों से बचा रहता है. हमारे धर्म ग्रंथ भी इसे शृंगार का अहम तत्व मानते हैं.

5. नथनी - नथनी, नोज़ पिन या जिसे नथ भी कहा जाता है, आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाने में बेहद खास भूमिका अदा करती है. ऐसी मान्यता है कि सुहागिन स्त्री के नथनी पहनने से पति के स्वास्थ्य और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

6. कर्णफूल या इयररिंग - कर्णफूल या इयररिंग कान में पहना जाने वाला आभूषण है. यह आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करती है.

7. मंगलसूत्र/हार -मंगलसूत्र एक ऐसा सूत्र है, जो शादी के समय वर द्वारा वधू के गले में बांधा जाता है और उसके बाद जब तक महिला सौभाग्यवती रहती है, तब तक वह निरंतर मंगलसूत्र पहनती है। मंगलसूत्र पति-पत्नी को ज़िंदगीभर एकसूत्र में बांधे रखता है। ऐसी मान्यता है कि मंगलसूत्र सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर महिला के दिमाग़ और मन को शांत रखता है। मंगलसूत्र जितना लंबा होगा और हृदय के पास होगा वह उतना ही फ़ायदेमंद होगा।

8. गजरा - गजरा एक ख़ूबसूरत व प्राकृतिक शृंगार है। गजरा चमेली के सुंगंधित फूलों से बनाया जाता है और इसे महिलाएं बालों में सजाती हैं, मान्यताओं के अनुसार, गजरा दुल्हन को धैर्य व ताज़गी देता है। शादी के समय दुल्हन के मन में कई तरह के विचार आते हैं, गजरा उन्हीं विचारों से उसे दूर रखता है और ताज़गी देता है

9. मेंहदी - हरा भरा रंग और गहरा लाल रंग दोनो ही रंग सुहाग के अभिन्न अंग हैं.मेहंदी लगाने का शौक लगभग सभी महिलाओं को होता है। लड़की कुंआरी हो या शादीशुदा हर महिला मेहंदी लगाने के मौ़के तलाशती रहती है। सोलह श्रृंगार में मेहंदी महत्वपूर्ण मानी गई है। मान्यताओं के अनुसार, मेहंदी का गहरा रंग पति-पत्नी के बीच के गहरे प्रेम से संबंध रखता है।

10. चूड़ि‍यां - चूड़ियां हर सुहागन का सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार हैं। महिलाओं के लिए कांच, लाख, सोने, चांदी की चूड़ियां सबसे महत्वपूर्ण मानी गई हैं। मान्यताओं के अनुसार, चूड़ियां पति-पत्नी के भाग्य और संपन्नता की प्रतीक हैं। यह भी मान्यता है कि महिलाओं को पति की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमेशा चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है। चूड़ियों का सीधा संबंध चंद्रमा से भी माना जाता है।

11. अंगूठी - कलाइयों की सुंदरता जिस तरह से चूड़ी और कंगन से पूरी होता है, वैसे ही अंगुलियों का श्रृंगार अंगूठियों से ही पूरा होता है. आप चाहें तो दुल्हन बन हाथफूल भी पहन सकती हैं. सोना, चांदी, हीरा, मोती व कुंदन की अंगूठियां भी हाथों के सौंदर्य को खूब बढ़ाएंगी. अंगूठी पहनाने का उल्लेख प्राचीन धर्म ग्रंथ रामायण में भी है। अंगूठी को सदियों से पति-पत्नी के आपसी प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता रहा है।

12. बाजूबंद-बाजूबंद बाजुओं पर पहना जाता हैं। बाजूबंद का आकार हाथ में पहने जाने वाले कड़े की तरह का होता है। ये आभूषण सोने या चांदी का होता है। पहले तो महिलाएं हर समय बाजूबंद पहने रहती थीं, लेकिन आज के समय में ऐसा मुमकिन नहीं है। इसलिए महिलाएं खास मौकों पर ही इनको पहनती हैं। सोलह शृंगार का यह अहम आभूषण है।

13.कमरबंद - तगड़ी , कमरबन्ध , कनकती और भी कई नामों से जाना जाने वाला यह आभूषण कमर पर पहना जाता है । मान्यता है कि कमरबंद वैवाहिक जीवन में सुख-​शांति के लिए पहना जाता है, साथ ही यह वैवाहिक प्रतीक भी है और ये दर्शाता है कि सुहागन अब अपने घर की मालिकिन है।

14. पायल - मान्यताओं के अनुसार, महिला के पैरों में पायल संपन्नता की प्रतीक होती है। घर की बहू को घर की लक्ष्मी माना गया है, इसी कारण घर में संपन्नता बनाए रखने के लिए महिला को पायल पहनाई जाती है।

15. बिछिया - बिछिया भी सुहागन स्त्री का प्रतीक है. कुछ भी कहो, इसके बिना सुहागन के पैरों की रौनक ही गायब होती है. इस दिन सादगी भरी बिछिया पहनने के बजाए, घुंघरु व चेन वाले सुंदर बिछिया से पैरों को सजाएं. कुंदन, हीरा व मोती वाली बिछिया भी आप पहन सकती हैं.

16. परिधान - शारीरिक आकार प्रकार के अनुसार परिधान में रंगो का चयन स्त्री के तंत्रिका तंत्र को मजबूत और व्यवस्थित करता है।

Last Updated : Jun 9, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.