ETV Bharat / state

आ गया वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल, इंदौर से भोपाल का सफर मात्र 3 घंटे में, जानिए बाबा महाकाल की नगरी कब पहुंचेगी ट्रेन - bhopal latest news

MP Vande Bharat Express Schedule: मध्य प्रदेश वासियों को 2 और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. रेलवे ने इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह ट्रेन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी रुकने वाली है. जानिए ट्रेन का अप और डाउन टाइम टेबल.

indore bhopal vande bharat
भारत ट्रेन का शेड्यूल
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 11:21 AM IST

भोपाल। रेलवे ने भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल को जारी कर दिया है. गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर और भोपाल के बीच चलेगी. वहीं, गाड़ी नंबर 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलेगी. बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल व भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.

भोपाल से इंदौर 3 घंटे में पहुंचेगी ट्रेन: वन्दे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 9.35 पर भोपाल पहुंचेगी. कुल 3.05 घंटे में इंदौर से भोपाल का सफर तय करेगी. वहीं, वापसी में वन्दे भारत ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी.

भोपाल से जबलपुर 4 घंटे में: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी. खास बात ये है कि ये ट्रेन 4 घंटे 5 मिनिट में जबलपुर पहुंचेगी.

कितने कोच रहेंगे: दोनों ट्रेनें 8-8 कोच के रैक के साथ चलेंगी. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसे लेकर स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं. 8 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

ऐसा रहेगा शेड्यूल
6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी.

भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन नंबर 20911
भोपाल शाम- 7.25 बजे
उज्जैन- 10.30 बजे
इंदौर-11.30 बजे

इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नंबर 20912
इंदौर सुबह- 6.30 बजे
उज्जैन- 7.15 बजे
भोपाल- 9.35 बजे

जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन नंबर 20174
जबलपुर से सुबह 6.00 बचे निकलेगी
नरसिंहपुर 6.55 बजे पहुंचेगी
पिपरिया। 7.55 बजे पहुंचेगी
नर्मदापुरम 9.23 बजे पहुंचेगी
आरकेएमपी 10.35 सुबह बजे पहुंचेगी

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन नंबर 20173
आरकेएमपी- 7.00 शाम बजे
नर्मदापुरम- 7.51
पिपरिया- 9.15
नरसिंहपुर- 10.15
जबलपुर- 11.35 रात

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन: रेलवे शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन रविवार छोड़कर चलेगी. वहीं, 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी. सिंगल रैक ट्रेनों के रैक मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में एक दिन देना होता है. इसलिए यह दोनों ट्रेने सप्ताह में 6 दिन चलाई जाती हैं.

भोपाल। रेलवे ने भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल को जारी कर दिया है. गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर और भोपाल के बीच चलेगी. वहीं, गाड़ी नंबर 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलेगी. बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल व भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.

भोपाल से इंदौर 3 घंटे में पहुंचेगी ट्रेन: वन्दे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 9.35 पर भोपाल पहुंचेगी. कुल 3.05 घंटे में इंदौर से भोपाल का सफर तय करेगी. वहीं, वापसी में वन्दे भारत ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी.

भोपाल से जबलपुर 4 घंटे में: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी. खास बात ये है कि ये ट्रेन 4 घंटे 5 मिनिट में जबलपुर पहुंचेगी.

कितने कोच रहेंगे: दोनों ट्रेनें 8-8 कोच के रैक के साथ चलेंगी. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसे लेकर स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं. 8 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

ऐसा रहेगा शेड्यूल
6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी.

भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन नंबर 20911
भोपाल शाम- 7.25 बजे
उज्जैन- 10.30 बजे
इंदौर-11.30 बजे

इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नंबर 20912
इंदौर सुबह- 6.30 बजे
उज्जैन- 7.15 बजे
भोपाल- 9.35 बजे

जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन नंबर 20174
जबलपुर से सुबह 6.00 बचे निकलेगी
नरसिंहपुर 6.55 बजे पहुंचेगी
पिपरिया। 7.55 बजे पहुंचेगी
नर्मदापुरम 9.23 बजे पहुंचेगी
आरकेएमपी 10.35 सुबह बजे पहुंचेगी

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन नंबर 20173
आरकेएमपी- 7.00 शाम बजे
नर्मदापुरम- 7.51
पिपरिया- 9.15
नरसिंहपुर- 10.15
जबलपुर- 11.35 रात

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन: रेलवे शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन रविवार छोड़कर चलेगी. वहीं, 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी. सिंगल रैक ट्रेनों के रैक मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में एक दिन देना होता है. इसलिए यह दोनों ट्रेने सप्ताह में 6 दिन चलाई जाती हैं.

Last Updated : Jun 24, 2023, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.