भोपाल। कमलनाथ सरकार को आज यानि 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो गया है. सरकार के एक साल पूरे होने पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उपलब्धियां गिनाईं. जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने एक साल में 365 वचन पूरे किए है और आगे भी प्रयास जारी है. हम समृद्ध मध्य प्रदेश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो मेट्रो का काम पिछले 10 सालों से ठप पड़ा हुआ था, उसे कुछ महीनों में ही मेट्रो के एमओयू को साइन किया गया और अब राजधानी भोपाल और इंदौर में तेज गति से मेट्रो का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के इतिहास में रियल स्टेट पॉलिसी बनाई गई है. जिसमें वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि 46 साल में पहली बार लैंड पूलिंग पॉलिसी में भी संशोधन किया गया है. जिसमें 60 से अधिक ऐसी स्कीम थी. जिसमें किसानों की जमीने अटकी पड़ी थीं. वह जमीन अब फ्री हुई हैं और उसका विधेयक भी जल्दी बनाया जाएगा. मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा की शुरुआत भी हमने की. महिलाओं के लिए खास तौर पर ई-रिक्शा की शुरुआत करेंगे और बहुत ही जल्द प्रदेश के शहरों में ई-बस बसेस भी दिखाई देंगी. जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा.