ETV Bharat / state

दो पालियों में हुआ NDA का एग्जाम, राजधानी में बनाये गए 25 सेंटर - एनडीए की परीक्षा का आयोजन

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षाएं रविवार को आयोजित की गईं. राजधानी भोपाल में इसके लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए. छात्रों के आने-जाने की व्यवस्था के लिए विशेष ट्रेनें भी लगाई गई थीं.

examination center , bhopal
परीक्षा केंद्र, भोपाल
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 12:05 AM IST

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी के लिए आज 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित की गई. भोपाल में इन परीक्षाओं के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए. छात्रों के आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी लगाई गईं. यह परीक्षा रविवार सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित की गईं. बाहर से आने वाले छात्रों को वाहन की सुविधा न होने से परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि कोविड 19 के कारण परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को 8 बजे का रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था. ऐसे में कई छात्र जो दूसरे जिले से और दूसरे राज्यों से परीक्षा देने पहुंचे, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.

रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा दी थी. भोपाल के 25 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित की गई. इन परीक्षाओ में 600 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. राजधानी के 25 परीक्षा केंद्रों पर शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा 2 पालियों में सुबह 10 बजे से शाम बजे तक आयोजित की गई. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से स्थगित चल रही परीक्षाओं को अनलॉक 4 के बाद आयोजित किया जा रहा है. नीट और जेईई की परीक्षा भी 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 13 सितंबर तक चलेंगी.

आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसके लिए राजधानी भोपाल में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए. विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम 2 घंटे पहले का दिया गया. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. टेंपरेचर चेक किया गया, साथ ही छात्रों को हैंड सैनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली.

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी के लिए आज 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित की गई. भोपाल में इन परीक्षाओं के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए. छात्रों के आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी लगाई गईं. यह परीक्षा रविवार सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित की गईं. बाहर से आने वाले छात्रों को वाहन की सुविधा न होने से परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि कोविड 19 के कारण परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को 8 बजे का रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था. ऐसे में कई छात्र जो दूसरे जिले से और दूसरे राज्यों से परीक्षा देने पहुंचे, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.

रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा दी थी. भोपाल के 25 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा आयोजित की गई. इन परीक्षाओ में 600 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. राजधानी के 25 परीक्षा केंद्रों पर शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा 2 पालियों में सुबह 10 बजे से शाम बजे तक आयोजित की गई. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से स्थगित चल रही परीक्षाओं को अनलॉक 4 के बाद आयोजित किया जा रहा है. नीट और जेईई की परीक्षा भी 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 13 सितंबर तक चलेंगी.

आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसके लिए राजधानी भोपाल में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए. विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम 2 घंटे पहले का दिया गया. परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. टेंपरेचर चेक किया गया, साथ ही छात्रों को हैंड सैनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.