भोपाल। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर राजधानी की महिलाओं ने एक पहल करते हुए मातृभूमि सेवा संगठन का गठन किया है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं की आवाज बुलंद करना है जो चुपचाप अपने ऊपर हो रही प्रताड़ना को सहती रहती हैं. मातृभूमि संगठन महिलाओं को रोजगार देने का भी काम कर रहा है.
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के साथ जिस कदर बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है उसे देखते हुए मातृभूमि संगठन कानूनी तौर पर इनकी आवाज बनेगा और उनके खिलाफ होने वाले अत्याचारों को उजागर करेगा.
मातृभूमि सेवा संगठन ना केवल महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाएगा बल्कि अभी तक 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने का काम भी संगठन ने किया है. संगठन के पदाधिकारी ने बताया ऐसी महिलाओं के केस ज्यादा आए हैं जिसमें महिला अपने ससुराल से परेशान है. ऐसी महिलाओं को मुफ्त में वकील भी उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया मातृभूमि संगठन गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी उठा रहा है.