ETV Bharat / state

'शिव' से बोलीं उमा, एमपी में नशाखोरी-शराबखोरी के खिलाफ चलाया जाए अभियान - नई शराब नीति

बीजेपी की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशाखोरी और शराबखोरी के विरूद्ध एक जन जागरण अभियान चलना चाहिए.

Uma-shiv
'उमा-शिव'
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:13 AM IST

भोपाल। शिवराज सरकार नई शराब नीति लाने की तैयारी में है. इस नीति में शराब की ऑनलाइन बिक्री व नए ठेके अलॉट किए जाने के कयासों को लेकर सूबे की सियासत में बवाल मचा है. विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है.लेकिन अब बीजेपी के सीनियर नेता भी नई शराब नीति के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम उमा भारती का है.

Letter
पत्र

उमा भारती ने हाल ही में नशा मुक्ति अभियान का ऐलान किया था. जिसे शुरू करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है. इस पत्र में उमा भारती ने शराबखोरी और नशाखोरी को गरीब लोगों की तबाही का कारण बताया है.

पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा, 'मैं जानती हूं इसकी चिंता आपको भी है. मध्यप्रदेश एक शांतिपूर्ण संस्कार शील राज्य है, यहां सामाजिक जागरण की दिशा में प्रयास हों. इस सोच के साथ 8 मार्च को एक विमर्श होगा. इस संबंध में आपसे भी हम विचार करते रहेंगे. मेरा प्रयास होगा कि नशाखोरी एवं शराबखोरी को रोकने के लिए हम सरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभाएंगे.

उमा भारती के इस नशाबंदी अभियान ने सरकार की नींद उड़ा दी है.दरअसल सरकार को शराब से सालाना लगभग 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता है. इस साल भी मार्च में आबकारी की नई नीति लाकर सरकार शराब के नए ठेके अलॉट करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में शराबबंदी अभियान से सरकार को खासा नुकसान पहुंच सकता है.

नशाबंदी अभियान की शुरूआत पूर्व सीएम उमा भारती अपने गृह गांव डूंडा से करेंगी. फिर पूरे प्रदेश में ये अभियान चलाया जाएगा. उमा भारती ने हाल ही में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि नशा मुक्ति अभियान के लिए उन्हें सहयोगी मिल गई है.

ये भी पढे़ेंःशराबबंदी के बहाने 'शिव' की घेराबंदी! 'गंगा' से नशामुक्ति दिलाएंगी 'भारती'

उन्होंने लिखा था कि 'खुशबु' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है, जो मुझे उत्तराखंड़ में मिली थी, वह मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आई थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे हैं, इसीलिए उसी समय उसका नाम 'गंगा भारती' हो गया था. साथ ही उन्होंने लिखा था कि गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशमुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा गया है.

भोपाल। शिवराज सरकार नई शराब नीति लाने की तैयारी में है. इस नीति में शराब की ऑनलाइन बिक्री व नए ठेके अलॉट किए जाने के कयासों को लेकर सूबे की सियासत में बवाल मचा है. विपक्ष लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है.लेकिन अब बीजेपी के सीनियर नेता भी नई शराब नीति के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम उमा भारती का है.

Letter
पत्र

उमा भारती ने हाल ही में नशा मुक्ति अभियान का ऐलान किया था. जिसे शुरू करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है. इस पत्र में उमा भारती ने शराबखोरी और नशाखोरी को गरीब लोगों की तबाही का कारण बताया है.

पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा, 'मैं जानती हूं इसकी चिंता आपको भी है. मध्यप्रदेश एक शांतिपूर्ण संस्कार शील राज्य है, यहां सामाजिक जागरण की दिशा में प्रयास हों. इस सोच के साथ 8 मार्च को एक विमर्श होगा. इस संबंध में आपसे भी हम विचार करते रहेंगे. मेरा प्रयास होगा कि नशाखोरी एवं शराबखोरी को रोकने के लिए हम सरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभाएंगे.

उमा भारती के इस नशाबंदी अभियान ने सरकार की नींद उड़ा दी है.दरअसल सरकार को शराब से सालाना लगभग 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता है. इस साल भी मार्च में आबकारी की नई नीति लाकर सरकार शराब के नए ठेके अलॉट करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में शराबबंदी अभियान से सरकार को खासा नुकसान पहुंच सकता है.

नशाबंदी अभियान की शुरूआत पूर्व सीएम उमा भारती अपने गृह गांव डूंडा से करेंगी. फिर पूरे प्रदेश में ये अभियान चलाया जाएगा. उमा भारती ने हाल ही में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि नशा मुक्ति अभियान के लिए उन्हें सहयोगी मिल गई है.

ये भी पढे़ेंःशराबबंदी के बहाने 'शिव' की घेराबंदी! 'गंगा' से नशामुक्ति दिलाएंगी 'भारती'

उन्होंने लिखा था कि 'खुशबु' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है, जो मुझे उत्तराखंड़ में मिली थी, वह मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आई थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे हैं, इसीलिए उसी समय उसका नाम 'गंगा भारती' हो गया था. साथ ही उन्होंने लिखा था कि गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशमुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.