भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से धीरे धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे भी त्योहारों को देखते हुए लगातार ट्रेन चला रहा है. वहीं अब भोपाल से दो और ट्रेन 20 नवंबर से चलेंगी. ट्रेन नंबर 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 नवंबर से 30 नवंबर तक हर दिन चलेगी. ट्रेन जबलपुर स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलकर रात 9:30 बजे इटारसी, रात 9:58 बजे होशंगाबाद, रात 11:17 बजे हबीबगंज, रात 11:42 भोपाल, रात 12:28 बजे विदिशा, रात 1:00 बजे गंजबासौदा, रात 1:57 बजे बीना और सुबह 11:35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन नंबर 02173 हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. जो हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2:15 बजे चलकर रात 11:00 बजे बीना, रात 11:39 बजे गंजबासौदा, रात 12:08 बजे विदिशा, रात 1:05 बजे भोपाल, रात 1:22 बजे हबीबगंज, रात 2:36 बजे होशंगाबाद, सुबह 3:10 बजे इटारसी, सुबह 7:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
भोपाल से इटारसी
ट्रेन नंबर 01271 भोपाल से इटारसी भी ट्रेन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन इटारसी स्टेशन से 16:20 बजे चलकर जबलपुर-कटनी मुड़वारा-दमोह-सागर के रास्ते होते हुए अगले दिन सुबह 5:45 बजे बिना, सुबह 6:13 बजे मंडी बमोरी, सुबह 6:45 बजे गंजबासौदा, सुबह 7:03 बजे गुलाबगंज, सुबह 7:20 बजे विदिशा और सुबह 9:30 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.
इटारसी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 01272 इटारसी एक्सप्रेस 20 से 30 नवंबर तक हर रोज भोपाल स्टेशन से शाम 6:30 बजे चलकर शाम 7:18 बजे विदिशा, शाम 7:39 बजे गुलाबगंज, शाम 7:58 बजे गंज बासौदा, रात 8:43 बजे मंडी बामोरा, रात 9:25 बजे बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, जबलपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी.