भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाल अपराधों के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चियां शुक्रवार दिनभर से ही घर से लापता थी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पिपलानी थाना पुलिस से की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए. महज 12 घंटों में ही बच्चियों को हथाईखेड़ा डैम के पास से मुक्त कराया.
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया. चौंकाने वाली बात तो यह है कि गिरफ्तार किए गए युवकों में एक नाबालिक हैं. लिहाजा पुलिस नाबालिक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस को मुख्य आरोपी के बच्चियों के साथ देखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और लोकेशन के हिसाब से ही बच्चियों को मुक्त कराया गया. वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक बच्चियों को टैक्सी के जरिए इंदौर ले जाने की तैयारी में थे फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इंदौर ले जाने के पीछे उनका क्या मकसद था.