भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर, हबीबगंज और एमपी नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी इन इलाकों में लगभग 10 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.50 लाख का चोरी का सामान भी बरामद किया है.
![Two accused arrested for the theft incident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-chor-pkg-10003_10092020153012_1009f_1599732012_922.jpg)
आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज
हबीबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के ऊपर भोपाल के अलग-अलग थानों में लगभग चोरी के 30 मामले दर्ज है. वहीं एक चोर पर पास्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. जिस मामले में आरोपी चोर फरार चल रहा था. थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में लगातार निगरानी बदमाश पर नजर रखी जा रही है. उसी निगरानी के तहत आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.