भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ निवासी सोनू मीणा नाम के युवक ने आरोप लगाया कि सूदखोर नेता सोनू तोमर उसे परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसने परेशान होकर एसिड पीकर जान देने की कोशिश की, हालांकि युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक ने 3 महीने पहले कांग्रेसी नेता से 30 हजार रूपए उधार लिए थे, वहीं लॉकडाउन लग गया और पीड़ित का व्यवसाय बंद हो गया. युवक 5 परसेंट ब्याज के हिसाब से ब्याज नहीं दे पाया और वह परेशान हो गया. जिसके बाद कांग्रेस नेता उससे 30 हजार की जगह 5 लाख रूपए की मांग करने लगा. साथ ही धमकी दी कि अगर युवक 5 लाख रूपए नहीं देगा तो उसके घर पर जाकर उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाएगा.
पीड़ित युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर एसिड पीकर अपनी जान देना ही मुनासिब समझा. वही पूरा मामला राजधानी भोपाल के कोहेफिजा पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.