भोपाल/नई दिल्ली। चुनावी साल में दिल्ली की महिलाओं से किए वादे को केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को पूरा कर दिया है, सार्वजनिक परिवहन के सबसे बड़े बेड़े में शामिल डीटीसी और कलस्टर सेवा की बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को लेकर सोमवार देर शाम परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
भैया दूज के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि जल्द से जल्द वित्त विभाग से योजना को मंजूरी मिल जाए. सोमवार देर शाम विभाग ने योजना को मंजूरी दे दी.
दिल्ली सरकार ने डीटीसी के साथ-साथ मेट्रो में भी महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना का ऐलान किया था. पिछले 3 जून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी. तब से डीटीसी और मेट्रो में महिलाओं को किस तरह मुफ्त सवारी की सुविधा दी जाए. इस पर परिवहन विभाग और दिल्ली मेट्रो रेल निगम काम कर रहा था. दिल्ली मेट्रो को महिलाओं को मुफ्त सवारी सुविधा देने के लिए कम से कम 8 महीने का समय चाहिए. जबकि डीटीसी में प्रस्ताव तैयार होने के बाद वित्त विभाग से मंजूरी लेने के लिए उसे भेजा गया था. कैबिनेट ने इस योजना को पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर चुकी है.
बता दें कि डीटीसी में महिलाओं की मुफ्त सवारी कराने के मद में दिल्ली सरकार को प्रतिवर्ष 300 करोड़ रूपये परिवहन विभाग को देने होंगे. सरकार का मानना है कि सार्वजनिक परिवहन में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं, इसलिए सरकार इस सुविधा को लेकर के आ रही है.