भोपाल। भारत सरकार के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के चलते पुलिस प्रतिदिन अलग-अलग तरीके के कार्यक्रम कर रही है. जहां पहले दिन पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाई तो दूसरे दिन पुलिस ने गाड़ियों की पीयूसी चेक की. तीसरे दिन पुलिस ने वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया तो चौथे दिन स्कूली बच्चों को बुलाकर यातायात जागरूकता को लेकर पेंटिंग और निबंध की प्रतियोगिता आयोजित की.
मध्य प्रदेश पुलिस ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता रखी. इस दौरान बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्सुकता के साथ ट्रैफिक की ड्राइंग बनाई और निबंध भी लिखे. वहीं ज्यूरी के लिए पूर्व में ट्रैफिक के पूर्व एडिशनल एसपी को बुलाया गया, जिन्होंने प्रथम आने वाले बच्चों को करके इनाम भी दिया. इस दौरान भोपाल डीआईजी ने भी वहां पहुंचकर इसका निरीक्षण किया.