भोपाल। 1 जून के बाद से ही प्रशासन के आदेश के बाद राजधानी भोपाल में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बाजार खोले जा रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों द्वारा मार्केट खोलने के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. व्यापारी लोगों को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. भोपाल में व्यापारियों ने 'वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाओ-डिस्काउंट पाओ' जैसी स्कीम शुरू कर दी गई है.
कस्टमर को लुभाने के लिए तरह-तरह के डिस्काउंट
प्रशासन ने दुकानदारों को 100 फीसदी वैक्सीनेशन होने की शर्त पर ही दुकान खोलने की अनुमति दी है. व्यापारी भी ग्राहकों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग न्यू मार्केट एसोसिएशन कर रहा है. न्यू मार्केट एसोसिएशन वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ कोरोना गाइडलाइन पालन करने वाले कस्टमर को डिस्काउंट देने जा रहा है, जिससे कस्टमर भी कोरोना से बचाव के लिए सभी गाइडलाइन का पालन करें.
कोरोना में लगे दाग धोएंगे सीएम शिवराज, PR एजेंसी के प्रमुख को बनाया OSD
40 फीसदी कर्मचारियों को लगा टीका
राजधानी का सबसे मशहूर मार्केट कहे जाने वाले न्यू मार्केट में 1,290 दुकान है और करीब 1,500 व्यापारी हैं. यहां पर 3000 से अधिक कर्मचारी इन दुकानों में काम करते हैं. न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया कि 45 प्लस वाले 70 फीसदी व्यापारी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, जबकि 18 प्लस वाले 20 फीसदी व्यापारियों को टीके का पहला डोज लग चुका है. करीब 40 फीसदी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की जानकारी है.