ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

mp news
एमपी न्यूज
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 9:00 AM IST

महाकालेश्वर मंदिरः भस्म आरती के अनुमति काउंटर हुए स्थानांतिरत, श्रद्धालुओं को अब यहां से मिलेगी परमिशन

विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में हरि फाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार से संचालित हो रहे भस्म आरती का अनुमति काउंटर को स्थानांतरित कर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला (Annakshetra Mahakal Dharamshala) में पहुंचा दिया है. ऐसा करने से श्रद्धालुओं को राहत मिली है.

MLA Son Suicide Case: बेटे ने suicide note में लिखा, मेरा दोस्त ऊपर गया, मैं उसके पास जा रहा हूं!

MLA Son Suicide Case: MLA के बेटे विभोर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मौके से मिले सुसाइड में उसने लिखा था,(My Friend went, I am Going ) कि मैं अपने दोस्त के पास जा रहा हूं.

Cricketer Venkatesh Iyer Interview: गली क्रिकेट से लेकर भारत के लिए खेलने का सफर नहीं था आसान

Cricketer Venkatesh Iyer Interview: इंदौर क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर और आवेश खान का इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में सिलेक्शन हो गया है. दोनों भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में खेलेंगे. ईटीवी भारत ने ऑलराउंडर व्यंकटेश अय्यर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने सफर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गली क्रिकेट पाठशाला होता है. यहां जो खिलाड़ी अच्छा खेल गया वो टीम इंडिया के लिए भी खेल सकता है.

बच्चा पैदा करने के लिए नागपुर से लड़की को खरीदा, बच्चा छीन कर युवती को भगा दिया

उज्जैन में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आयी है. जहां बच्चे की चाहत में एक शख्स ने नागपुर की एक युवती का शारीरिक शोषण किया और बच्चा पैदा होने के बाद उसे लावारिस छोड़ दिया. उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) इस पूरे घटनाक्रम को ह्यूमैन ट्रैफिकिंग (human trafficking) से भी जोड़ कर दे रही हैं.

कांग्रेस MLA के बेटे ने कनपटी पर मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा, मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं

कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) के छोटे बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक विभोर यादव ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जानकारी के मुताबिक विभोर ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मेरे मम्मी और पापा बहुत अच्छे है'. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

PM Modi Bhopal Visit: कांग्रेस ने दी दौरा रद्द करने की सलाह, पूछा- प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों ?

PM Modi Bhopal Visit: 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने दौरा रद्द करने की सलाह दी है. साथ ही दौरे पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल भी उठाया है. पार्टी ने पूछा, जब सीएम खुद कहते हैं कि प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों.

NVDA के टेंडर मामले में ईटीवी भारत की खबर लगी मुहर, 5.8 फीसदी ब्लो पर खुले टेंडर

ईटीवी भारत ने 15 अक्टूबर को प्रकाशित अपनी खबर में दावा किया था कि इन दोनों टेंडर में तीन कंपनियां मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड, आरवीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और तीसरी भागीदार के रूप में एलएनटी लिमिटेड मुंबई ही भाग लेगी. साथ ही इस बार 4 से 6 फीसदी कम पर यह टेंडर जाएंगे. फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई.

Shivpuri: गांव की महिलाएं कुएं पर जाती हैं तो पानी में थूक देता है दबंग ठाकुर...विरोध करने पर पीटा

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालोदा में गांव की महिलाएं सरकारी कुएं से पानी न भर सकें इसलिए गांव के एक दबंग ठाकुर करण सिंह भदौरिया कुएं में न सिर्फ थूक देता है, बल्कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी सहित गाली गलोच भी करता है. बीते रोज जब एक महिला उषा पत्नी रामेश्वर ओझा ने इसका विरोध किया तो करण सिंह ने उसकी मारपीट तक कर दी. जब पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.

Indore के खिलौना गोडाउन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

इंदौर (Indore) के सेंट्रल कोतवाली थाना (Central Kotwali Police Station) क्षेत्र में मौजूद एक खिलौना गोडाउन (Toy Godown) में भीषण आग (Fire Broke) लग गई. आग लगने के बाद आसपास के मकान को खाली कराया गया. देखते-ही-देखते आग से गोडाउन पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. वहीं जैसे ही दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी लगी.

India's 1st self reliant solar energy village: बैतूल का आदिवासी बाहुल्य 'बाचा' बना सौर-ऊर्जा से आत्म-निर्भर गांव

बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव (Betul's tribal village) बाचा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को वास्तविक स्वरुप दिया जा रहा है. बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के बाचा गांव के गोंड जनजाति परिवार अपनी खुशहाली के लिये नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में पीछे नहीं हैं. बाचा गांव सौर ऊर्जा समृद्ध गांव (india's 1st self reliant solar energy village) के रूप में देश भर में अपनी पहचान बना चुका है.

महाकालेश्वर मंदिरः भस्म आरती के अनुमति काउंटर हुए स्थानांतिरत, श्रद्धालुओं को अब यहां से मिलेगी परमिशन

विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में हरि फाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार से संचालित हो रहे भस्म आरती का अनुमति काउंटर को स्थानांतरित कर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला (Annakshetra Mahakal Dharamshala) में पहुंचा दिया है. ऐसा करने से श्रद्धालुओं को राहत मिली है.

MLA Son Suicide Case: बेटे ने suicide note में लिखा, मेरा दोस्त ऊपर गया, मैं उसके पास जा रहा हूं!

MLA Son Suicide Case: MLA के बेटे विभोर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मौके से मिले सुसाइड में उसने लिखा था,(My Friend went, I am Going ) कि मैं अपने दोस्त के पास जा रहा हूं.

Cricketer Venkatesh Iyer Interview: गली क्रिकेट से लेकर भारत के लिए खेलने का सफर नहीं था आसान

Cricketer Venkatesh Iyer Interview: इंदौर क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर और आवेश खान का इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में सिलेक्शन हो गया है. दोनों भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में खेलेंगे. ईटीवी भारत ने ऑलराउंडर व्यंकटेश अय्यर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने सफर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गली क्रिकेट पाठशाला होता है. यहां जो खिलाड़ी अच्छा खेल गया वो टीम इंडिया के लिए भी खेल सकता है.

बच्चा पैदा करने के लिए नागपुर से लड़की को खरीदा, बच्चा छीन कर युवती को भगा दिया

उज्जैन में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आयी है. जहां बच्चे की चाहत में एक शख्स ने नागपुर की एक युवती का शारीरिक शोषण किया और बच्चा पैदा होने के बाद उसे लावारिस छोड़ दिया. उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) इस पूरे घटनाक्रम को ह्यूमैन ट्रैफिकिंग (human trafficking) से भी जोड़ कर दे रही हैं.

कांग्रेस MLA के बेटे ने कनपटी पर मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा, मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं

कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) के छोटे बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक विभोर यादव ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जानकारी के मुताबिक विभोर ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मेरे मम्मी और पापा बहुत अच्छे है'. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

PM Modi Bhopal Visit: कांग्रेस ने दी दौरा रद्द करने की सलाह, पूछा- प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों ?

PM Modi Bhopal Visit: 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने दौरा रद्द करने की सलाह दी है. साथ ही दौरे पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल भी उठाया है. पार्टी ने पूछा, जब सीएम खुद कहते हैं कि प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों.

NVDA के टेंडर मामले में ईटीवी भारत की खबर लगी मुहर, 5.8 फीसदी ब्लो पर खुले टेंडर

ईटीवी भारत ने 15 अक्टूबर को प्रकाशित अपनी खबर में दावा किया था कि इन दोनों टेंडर में तीन कंपनियां मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड, आरवीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और तीसरी भागीदार के रूप में एलएनटी लिमिटेड मुंबई ही भाग लेगी. साथ ही इस बार 4 से 6 फीसदी कम पर यह टेंडर जाएंगे. फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई.

Shivpuri: गांव की महिलाएं कुएं पर जाती हैं तो पानी में थूक देता है दबंग ठाकुर...विरोध करने पर पीटा

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालोदा में गांव की महिलाएं सरकारी कुएं से पानी न भर सकें इसलिए गांव के एक दबंग ठाकुर करण सिंह भदौरिया कुएं में न सिर्फ थूक देता है, बल्कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी सहित गाली गलोच भी करता है. बीते रोज जब एक महिला उषा पत्नी रामेश्वर ओझा ने इसका विरोध किया तो करण सिंह ने उसकी मारपीट तक कर दी. जब पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.

Indore के खिलौना गोडाउन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

इंदौर (Indore) के सेंट्रल कोतवाली थाना (Central Kotwali Police Station) क्षेत्र में मौजूद एक खिलौना गोडाउन (Toy Godown) में भीषण आग (Fire Broke) लग गई. आग लगने के बाद आसपास के मकान को खाली कराया गया. देखते-ही-देखते आग से गोडाउन पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. वहीं जैसे ही दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी लगी.

India's 1st self reliant solar energy village: बैतूल का आदिवासी बाहुल्य 'बाचा' बना सौर-ऊर्जा से आत्म-निर्भर गांव

बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव (Betul's tribal village) बाचा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को वास्तविक स्वरुप दिया जा रहा है. बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के बाचा गांव के गोंड जनजाति परिवार अपनी खुशहाली के लिये नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में पीछे नहीं हैं. बाचा गांव सौर ऊर्जा समृद्ध गांव (india's 1st self reliant solar energy village) के रूप में देश भर में अपनी पहचान बना चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.