आज की ख़बरें जिन पर रहेंगी नजरें
1. सावन का दूसरा सोमवार आज
2 अगस्त यानी आज सुबह सावन के दूसरे सोमवार बाबा महाकाल की भस्मारती 3 बजे होगी. 5 बजे दर्शन शुरू होंगे. बाबा महाकाल की दूसरी सवारी दोपहर 3:30 बजे निकलेगी. लेकिन आम लोगों को सवारी के समय प्रवेश नहीं मिलेगा. शिवजी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
2.यूएनएससी की अध्यक्षता का आज से भारत की औपचारिक शुरुआत
भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. पीएम मोदी के लिए तो बेहद ही खास है, क्लिक कर जानें.
3. क्या खत्म होगा हंगामा, चेलगी संसद की कार्यवाही ?
संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. एक आकलन बताता है कि अब तक टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपये बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन न तो पक्ष और न ही विपक्ष एक साथ बैठकर इस मुद्दे का हल निकाल पा रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो जाए, वे संसद चलने देंगे, दूसरी ओर सरकार का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. क्या आज संसद चलेगी. इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं.
4. 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत
भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर...
5. तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार को करेंगे त्रिपुरा का दौरा
पिछले सप्ताह प्रशांत किशोर की टीम को त्रिपुरा के एक होटल से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस भड़की हुई है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज त्रिपुरा जाएंगे. वे अपने पार्टी सदस्यों से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी ले सकते हैं. क्या है टीएमसी की योजना और अभिषेक की उसमें क्या होगी भूमिका, जानें.
कल की वो ख़बरें जो आपको जाननी चाहिए
1. मप्र में सत्ता और संगठन में नियुक्तियों को लेकर मंथन
मध्य प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन में मंथन चल रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बीच बैठक हुई. 9 घंटे चली इस मैराथन बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...
2. शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
पीवी सिंधु स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. पढ़ें पूरी खबर...
3. BSNL ने साढ़े छह साल में गंवाए 10 करोड़ उपभोक्ता : आरटीआई
बीएसएनएल ने आरटीआई कानून के तहत मांगी गई जानकारी में बताया है कि बीते छह वित्त वर्षों में करीब 1.35 करोड़ लैंडलाइन ग्राहकों ने कनेक्शन वापस कर दिए हैं. 1.35 करोड़ लैंडलाइन कनेक्शन कम हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
4. सिंधिया समर्थक भाजपा नेता के घर CBI का छापा, बैंक फ्रॉड के मामले में हो रही जांच
दिल्ली/एनसीआर में करोड़ों के बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने भिंड में कथित भाजपा नेता और सिंधिया समर्थक हरवीर सिंह कुशवाह के शहर और गांव स्थित घर में छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह दिल्ली में बैंक फ्रॉड कर भिंड में पैसा इंवेस्ट करता था. पढ़ें पूरी खबर...
EXPLAINER :
1- ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाकर नीतीश ने क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला, जानें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगड़ी जाति से आने वाले ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस निर्णय से हर कोई भौंचक रह गया. क्या नीतीश कुमार भाजपा पर दबाव की राजनीति कर रहे हैं या फिर उनके निशाने पर कोई और है. क्या नीतीश लालू यादव को टारगेट कर रहे हैं क्योंकि लालू और ललन सिंह की लड़ाई मीडिया में चर्चा का विषय बन गई थी. क्या है नीतीश की रणनीति और क्यों उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला लिया फैसला, क्लिक कर जानें.
Exclusive
1- 'मुझे लड़का और लड़की की दोस्ती पर है आपत्ति'
अगल दो एडल्ट दोस्ती करते हैं, तो इसमें क्या हर्ज है. अगर वे फ्रेंडशिप में रहते हैं, तो यह उनका निर्णय है. उनकी जिंदगी है, किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन निर्भया गैंगरेप में दोषियों की वकालत करने वाले वकील एपी सिंह ऐसा नहीं मानते हैं. उन्हें तो ऐसी दोस्ती पर ही आपत्ति है, क्या है उनकी आपत्ति, क्लिक कर जानें.
2- क्या है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्राथमिकताएं, जानिए
जनता दल यू ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. ललन सिंह ने एक बार नीतीश को कहा था कि उनके पेट में दांत है. उनके इस बयान को लेकर खूब चर्चा हुई थी. वह अगड़ी जाति से आते हैं. अब जबकि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं, उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं, इसके बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की है. यहां देखें उनका साक्षात्कार