महाकाल जल्द देंगे दर्शन, आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा महाकालेश्वर मंदिर
केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश के सभी मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद महाकाल मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी हैं.
मध्यप्रदेश में 17 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिलों के कलेक्टर बदले
प्रदेश में प्रशासनिक कसावट का दौर अभी भी लगातार जारी है. कोरोना काल के बीच में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. राज्य शासन के द्वारा एक साथ 17 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. जिस की नई सूची भी जारी कर दी गई है. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है तो वहीं भोपाल नगर निगम आयुक्त के पद पर वी.एस चौधरी कोलसानी को नियुक्ति दी गई है.
बैलगाड़ी खींच रहे युवकों का वीडियो वायरल, मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के आदेश
सिंधिया समर्थक और शिवराज मंत्रिमंडल के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के क्षेत्र में दो युवकों का बैल की जगह बैलगाड़ी खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल, अपने भाई बहन की बीमारी के चलते इलाज के लिए इन युवकों ने 18 हजार में बैल बेंच दिए थे, लेकिन न भाई बहन को बचा सके और न बैलगाड़ी चलाने के लिए बैल बचे. अपने मृतक भाई बहन की अस्थि विसर्जन के लिए दोनों युवक खुद बैलगाड़ी खींचते हुए क्षिप्रा गए, इस दौरान वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों पर कार्रवाई और युवकों की मदद का ऐलान किया है.
प्रदेश में पहली बार सरकार खुद चलाएगी 70 प्रतिशत शराब की दुकानें
शराब दुकानें खोलने को लेकर आबकारी विभाग ने अपनी तैयारी कर ली हैं लेकिन हाईकोर्ट की ओर से ठेकेदारों को दी गई सोमवार तक की समय सीमा को देखते हुए मामले को थोड़ा विराम दिया गया है. विभाग ने आरक्षक प्रभारी निरीक्षक और प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारियों की ड्यूटी अलग-अलग दुकानों पर लगा दी है. लेकिन सोमवार को ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी इंदौर भोपाल उज्जैन समेत समस्त बड़े शहरों के शराब ठेकेदारों द्वारा 70 प्रतिशत दुकानें सरेंडर करने के बाद सरकार 9 जून से अब इन्हें खुद चलाने का विचार बना चुकी है. आबकारी विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज भी दिया है.
भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष कर रहे थे चुनावी चर्चा, महिला ने बीच में माइक छीनकर सुनाई खरी खोटी
मध्यप्रदेश के बीजेपी ने एक हजार मंडल पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे थे. लेकिन एक परेशान महिला ने शिविर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना
अमरकंटक में 3 दिनों के अल्प प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल पर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रहलाद पटेल इकलौते नहीं हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं, कई नेता हैं, जो पहले भी ये काम करते आ रहे हैं. बीजेपी कहती कुछ और है करती कुछ और है.
उपचुनाव: उमंग सिंघार ने किया सभी सीटों पर जीत का दावा, सीएम शिवराज को बताया किसानों का हत्यारा
मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशााना साधते हुए कहा कि, आज प्रदेश में किसानों के हत्यारों की सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'उपचुनाव में निश्चित ही कांग्रेसी जीतेगी और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी'.
मध्यप्रदेश बीजेपी का सोशल मीडिया प्लान, उपचुनाव और सरकार के कामकाज का होगा बखान
प्रदेश में होने वाले 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी और शिवराज सरकार के कामकाज को जनता तक लेकर जा रही है. बीजेपी अब शिवराज सरकार के इस चौथे कार्यकाल में लिए गए फैसले और जनता के लिए किए कामकाज को लेकर व्हाट्सएप के जरिए आम जनता तक पहुंचाने की तैयारी में है. इसके लिए पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनता लेवल तक के ग्रुप बनाए गए हैं.
बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल ने बुजुर्ग को बनाया बंधक, 5 दिन रखा भूखा, सीएम ने लिया संज्ञान
शहर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे. मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इस पूरे मामले को सीएमएचओ ने अमानवीय बताया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
मंदसौर गोलीकांड के बहाने कांग्रेस ने सिंंधिया को घेरा, कहा- हत्यारों की गोद में जा बैठे
मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर भी जमकर सियासत हो रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंदसौर में दिया गया भाषण सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और सिंंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने इस भाषण पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अरूण यादव ने तो लिखा है कि, वह दृश्य आज भी जलियांवाला बाग के नरसंहार की याद दिलाता है, दुर्भाग्य है उस दौरान जो नेता शिवराज सरकार को किसानों का हत्यारी बता रहे थे, वे आज उनके परिवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का हत्यारा बताने वालों के साथ खड़े हैं.