ETV Bharat / state

राजधानी में भगवान परशुराम जयंती और ईद के पर्व पर बदेली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, यात्रा से पहले जानें आज का ट्रैफिक प्लान - पंडित धीरेंद्र शास्त्री

राजधानी में आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं ईद के पर्व की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी, इसलिए यात्रा पर जाने से पहले जानें क्या है आज का ट्रैफिक प्लान

traffic diaversion
ट्रैफिक प्लान
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:49 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक ओर जहां भगवान परशुराम जन्मोत्सव के चलते गुफा मंदिर में एक भव्य आयोजन होना है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उपस्थित रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर आज ही भोपाल में ईद के पर्व पर सुबह ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा करने का कार्यक्रम भी आयोजित होना है. ऐसे में इन दोनों बड़े आयोजनों को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिससे आम जनों को असुविधा ना हो. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि "यात्रा करने से पहले इस ट्रैफिक प्लान को अवश्य देखें, राजधानी भोपाल में आज ईद और परशुराम जयंती के अवसर पर गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबह से 08ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डार्यवसन व्यवस्था में बदलाव रहेगा. इसके अलावा आज भोपाल मे ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्सन व्यवस्था में सुबह 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक परिवर्तन किया गया है."

traffic diaversion in bhopal
भोपाल ट्रैफिक प्लान

इस मार्ग पर रहेगा यातायात दबाव मार्ग:

  1. तोप तिराहा से गुुफा मंदिर की ओर, लालघाटी चैराहा से हलालपुर बस स्टेण्ड की ओर, लालघाटी चैराहा से व्हीआईपी गेस्ट हाउस की ओर एवं लालघाटी से विजय नगर, दाता कालोनी की ओर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा.
  2. सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का उक्त मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

इन वैकल्पिक मार्ग का करे प्रयोग:

  1. पुराने शहर से एयरपोर्ट, गांधी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन गांधी नगर तिराह, नयी जेल रोड़, करोद होकर आवागमन कर सकेगें.
  2. नये शहर से सिहोर, एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेडा रोड होकर आवागमन कर सकेगें.

Must Read:

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा:

  1. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, खजूरी बायपास, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी, इन बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी, इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी.
    राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी, इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी.
  3. रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, ये वाहन व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  4. इसी प्रकार लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा. आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  5. नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाकीज होकर राॅयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी.
  6. सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक ओर जहां भगवान परशुराम जन्मोत्सव के चलते गुफा मंदिर में एक भव्य आयोजन होना है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उपस्थित रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर आज ही भोपाल में ईद के पर्व पर सुबह ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा करने का कार्यक्रम भी आयोजित होना है. ऐसे में इन दोनों बड़े आयोजनों को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिससे आम जनों को असुविधा ना हो. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि "यात्रा करने से पहले इस ट्रैफिक प्लान को अवश्य देखें, राजधानी भोपाल में आज ईद और परशुराम जयंती के अवसर पर गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबह से 08ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डार्यवसन व्यवस्था में बदलाव रहेगा. इसके अलावा आज भोपाल मे ईद-उल-फितर के दौरान ईदगाह व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यातायात डायवर्सन व्यवस्था में सुबह 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक परिवर्तन किया गया है."

traffic diaversion in bhopal
भोपाल ट्रैफिक प्लान

इस मार्ग पर रहेगा यातायात दबाव मार्ग:

  1. तोप तिराहा से गुुफा मंदिर की ओर, लालघाटी चैराहा से हलालपुर बस स्टेण्ड की ओर, लालघाटी चैराहा से व्हीआईपी गेस्ट हाउस की ओर एवं लालघाटी से विजय नगर, दाता कालोनी की ओर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा.
  2. सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का उक्त मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

इन वैकल्पिक मार्ग का करे प्रयोग:

  1. पुराने शहर से एयरपोर्ट, गांधी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन गांधी नगर तिराह, नयी जेल रोड़, करोद होकर आवागमन कर सकेगें.
  2. नये शहर से सिहोर, एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेडा रोड होकर आवागमन कर सकेगें.

Must Read:

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा:

  1. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, खजूरी बायपास, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी, इन बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी, इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी.
    राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी, इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी.
  3. रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, ये वाहन व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  4. इसी प्रकार लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा. आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  5. नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाकीज होकर राॅयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी.
  6. सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.