किसानों का भारत बंद आज! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला
संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर, यानी आज भारत बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया है. मध्य प्रदेश में भी इसका असर दिखने की आशंका के चलते प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.
किसानों के भारत बंद के आह्वान पर बोले कृषि मंत्री तोमर, कहा "किसानों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार"
किसानों को भारत बंद के आह्वान से एक दिन पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बयान आया है. तोमर ने कहा कि "सरकार किसानों से बाचतीच को हमेशा तैयार है. किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं"
महू सैन्य क्षेत्र में कोरोना से राहत! 43 जवान मिलिट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट, MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 पार
महू सैन्य क्षेत्र ( mhow military Area) में पॉजिटिव मरीजों (positive case) में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले में दो पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक महू सैन्य क्षेत्र से था, जबकि रविवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं शहरी क्षेत्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है. प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
एमपी: विश्व पर्यटन दिवस पर महिला कर्मचारियों को सिखाए जाएंगे मार्शल आर्ट्स के गुर
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) है. पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को अग्रणी राज्य बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. टूरिज्म विभाग (MP Tourism Department) की तरफ से क्या कुछ पहल की जा रही है, इस संबंध में पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी दी.
वैक्सीनेशन महाअभियान : आज 'कोई भी ना छूटे' पहले डोज पर विशेष फोकस
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) का एक और चरण आज होगा. जिसका नाम 'कोई भी ना छूटे' दिया गया है.
हाथी महोत्सव: 6 हाथियों को 7 दिन तक कराया जा रहा रिफ्रेश, जानें क्यों होता है खास
होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बागड़ा बफर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय हाथी पुनर्यौवनीकरण शिविर का शुभारम्भ रविवार से किया गया. रविवार से सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में हाथियों की खूब सेवा की जाएगी, इन सात दिनों में हाथियों से किसी भी प्रकार का काम नहीं कराया जाता है. इस दौरान हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन जैसे गन्ना, मक्का, केले, पपीते, सेब, नारियल, गुड आदि दिए जाते हैं.
Cyclone Gulab: एमपी के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, आंध्र प्रदेश-ओडिशा में मच्छुआरों को समुंदर में न जाने की सलाह
चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) के चलते मौसम विभाग (Meteorological Department) ने एमपी (MP) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का संभावना है. वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी गुलाब चक्रवात के चलते भारी बारिश की संभावना है.
नारी फिर 'बेचारी': पार्टी से देर से लौटा पति, पत्नी ने कारण पूछा तो जिंदा जला दिया
शिवपुरी (Shivpuri) के ग्राम रमपुरा अछरोनी में पति के पार्टी से लेट लौटने पर पत्नी झगड़ा करने लगी, तो पति ने मिट्टी तेल डालकर उसे आग लगा दी. इस दौरान महिला 90 फीसदी तक जल गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
27 सितंबर का पंचांगः जानें राहुकाल और आज का चौघड़िया मुहूर्त, यात्रा करने से पहले जान लें दिशाशूल का महत्व
27 september Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
बुलबुल के सपनों को मिली उड़ान: बनीं देश की पहली मूक बधिर नर्स, राष्ट्रपति और पीएम से हो चुकी हैं सम्मानित
इंदौर के आनंद बधिर संस्थान की एक मूक बधिर (Deaf mute) युवती नर्सिंग की परीक्षा पास करके नर्स बन गई है. देश में पहला मामला है जब मूक बधिर युवती नर्स बनी है. इसकी जानकारी लगते ही इंदौर DIG मनीष कपूरिया (DIG Manish Karpuria) ने नर्स का सम्मान किया.