ETV Bharat / state

विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए इंदौर के 1142 सैंपल, लैब में होगा परीक्षण - कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग

मध्यप्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग तेजी से बढ़ाने के लिए इंदौर के 1142 सैंपल विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए हैं. जहां नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की लैब में परीक्षण होगा.

to speed up corona testing  samples of Indore were sent to Delhi
विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए इंदौर के 1142 सैंपल
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:04 AM IST

भोपाल। प्रदेश में जिस तेज गति के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उस हिसाब से मेडिकल टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. कि मेडिकल टेस्टिंग काफी धीमी गति से चल रही है. जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग की गति को बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों से जांच शुरू कराने का काम कर दिया है. इसमें सरकार ने विमान की मदद से सैंपल भेजना शुरू कर दिए है.

कुल 1700 सैंपल की होगी जांच

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर इंदौर सहित इंदौर संभाग के जिलों के कोरोना संक्रमण 1,142 सैंपल परीक्षण के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इंदौर से विशेष विमान से ये सैंपल जांच के लिए नोएडा के सरकारी लैब में भेजे गए हैं. सैंपल के बॉक्स रखने के लिए विमान की सीटें निकाल ली गई थीं ताकि अधिक से अधिक सैंपल ले जाए जा सकें. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी सैंपल इस विमान से भेजे गए हैं जिन्हें मिलाकर कुल 1700 सैंपल की जांच होगी.

आज आ सकती है रिपोर्ट

सैंपल की जांच नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की लैब में की जाएगी. यहां से सोमवार-मंगलवार तक सभी की जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही इंदौर में सैंपल का बढ़ता बैकलॉग फिलहाल खत्म हो गया है. कुछ की जांच इंदौर में ही की जा रही है.

आयुक्त चिकित्सा निशंत बरबडे ने जारी की गई जानकारी में बताया कि दिल्ली की एनसीडीसी लैब को 1142 सैंपल के 43 बाक्स परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट आज देर रात तक मिल सकती है. इससे तत्काल आवश्यक इलाज और उपाय करना संभव होगा.

भोपाल। प्रदेश में जिस तेज गति के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उस हिसाब से मेडिकल टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. कि मेडिकल टेस्टिंग काफी धीमी गति से चल रही है. जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग की गति को बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों से जांच शुरू कराने का काम कर दिया है. इसमें सरकार ने विमान की मदद से सैंपल भेजना शुरू कर दिए है.

कुल 1700 सैंपल की होगी जांच

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर इंदौर सहित इंदौर संभाग के जिलों के कोरोना संक्रमण 1,142 सैंपल परीक्षण के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इंदौर से विशेष विमान से ये सैंपल जांच के लिए नोएडा के सरकारी लैब में भेजे गए हैं. सैंपल के बॉक्स रखने के लिए विमान की सीटें निकाल ली गई थीं ताकि अधिक से अधिक सैंपल ले जाए जा सकें. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी सैंपल इस विमान से भेजे गए हैं जिन्हें मिलाकर कुल 1700 सैंपल की जांच होगी.

आज आ सकती है रिपोर्ट

सैंपल की जांच नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की लैब में की जाएगी. यहां से सोमवार-मंगलवार तक सभी की जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही इंदौर में सैंपल का बढ़ता बैकलॉग फिलहाल खत्म हो गया है. कुछ की जांच इंदौर में ही की जा रही है.

आयुक्त चिकित्सा निशंत बरबडे ने जारी की गई जानकारी में बताया कि दिल्ली की एनसीडीसी लैब को 1142 सैंपल के 43 बाक्स परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट आज देर रात तक मिल सकती है. इससे तत्काल आवश्यक इलाज और उपाय करना संभव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.