भोपाल। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर इस दिन जानबूझकर कोई गलत काम करने से परेशानी झेलनी पड़ सकती है.हां गलती से कोई काम करने पर भगवान नाराज नहीं होते हैं। वहीं गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित होता है. ऐसे में इन दिन कुछ खास करने से बचना चाहिए.
श्रीहरि की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय (Thursday Ke Upay)
इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं और साफ कपड़े पहनें. फिर पूजा स्थल या मंदिर में जाकर भगवान विष्णु की पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करके आरती करें. मान्यता है कि इसे गुरु दोष दूर होने के साथ जीवन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके साथ उपाय को नियमित रूप से 51 गुरुवार तक करें. गुरुवार के दिन तुलसी को कच्चा दूध चढ़ाएं. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. तो है न सरल, आसान और संभव सा उपाय.
घर का कबाड़ बेचने से बचें (Don't Sell Junk Goods/ Scrap)
इस दिन घर का कबाड़ बेचने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर की सुख-समृद्धि का नष्ट होती है. पारिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ बच्चों पर नकारात्मकता हावी होने पर उनका पढ़ाई में ध्यान भी नहीं लगता है.
बाल, नाखून ना काटें गुरुवार के दिन (Avoid Clipping Up Nails)
बाल, नाखून व दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए. इसके अलावा बाल व कपड़े धोने से भी बचना चाहि. नहीं तो कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो सकता है. इसके कारण जीवन परेशानियां व संतान संबंधी दुख भी हो सकता है.
उधार देनें से बचें (Avoid Lending Money)
इस दिन किसी को उधार देने की गलती ना करें. कहा जाता है कि इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति खराब हो सकती है. इसके कारण जीवन में पैसों की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. इसके साथ परिवार के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.