ETV Bharat / state

कोरोना के कहर से बेबस हुए मजदूर, पैसे खत्म होने पर भुवनेश्वर से दमोह के लिए पैदल रवाना - भुवनेश्वर से पैदल चले मजदूर

देश के कई हिस्सों में मजदूरों का पलायन चिंता का सबब बन गया है. मजदूर पैदल ही अपने परिवार के साथ गृह राज्य लौट रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जहां दमोह जिले के जबेरा के रहने वाले तीन मजदूर भुवनेश्वर से अपने गांव वापस लौट रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ उन्होंने अपना दर्द साझा किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Three laborers left Bhubaneswar for Damoh
कोरोना के कहर से बेबस हुए मजदूर
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:09 PM IST

भोपाल। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक देकर सब कुछ ठप कर दिया है. वाहनों को पहिए थम गए, लोग घरों में कैद हो गए, जो जहां था वहीं रह गया. ऐसे में घर से दूर मजदूरी करने गए मजदूर बेहाल नजर आ रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर भुवनेश्वर से दमोह अपने घर वापस आ रहे हैं. कोई साधन नहीं मिलने पर उन्होंने पैदल ही सफर शुरू कर दिया.

पैसे खत्म होने के बाद मजबूरी में घर लौट रहे 3 मजदूरों से ईटीवी भारत ने बात की है. भुवनेश्वर से पैदल चलने वाले तीनों मजदूर जांजगीर-चांपा के NH-49 पर पैदल जाते हुए दिखाए दिए. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. रहने, खान को कुछ नहीं बचा.

Three laborers left Bhubaneswar for Damoh
भुवनेश्वर से दमोह के लिए जाते मजदूर
Three laborers left Bhubaneswar for Damoh
एक थैला लेकर घर की ओर चले मजदूर

इसलिए अब वो अपने गांव लौट रहे हैं. रास्ते में कोई खाना खिला देता है तो कोई पानी पिला देता है. उनका सफर इसी तरह जारी है. मजदूरों ने बताया कि कई जगह उन्हें पुलिस ने रोका, नाम पता पूछा और जाने को कह दिया. किसी भी जगह उनकी मदद नहीं की गई.

भोपाल। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक देकर सब कुछ ठप कर दिया है. वाहनों को पहिए थम गए, लोग घरों में कैद हो गए, जो जहां था वहीं रह गया. ऐसे में घर से दूर मजदूरी करने गए मजदूर बेहाल नजर आ रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर भुवनेश्वर से दमोह अपने घर वापस आ रहे हैं. कोई साधन नहीं मिलने पर उन्होंने पैदल ही सफर शुरू कर दिया.

पैसे खत्म होने के बाद मजबूरी में घर लौट रहे 3 मजदूरों से ईटीवी भारत ने बात की है. भुवनेश्वर से पैदल चलने वाले तीनों मजदूर जांजगीर-चांपा के NH-49 पर पैदल जाते हुए दिखाए दिए. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. रहने, खान को कुछ नहीं बचा.

Three laborers left Bhubaneswar for Damoh
भुवनेश्वर से दमोह के लिए जाते मजदूर
Three laborers left Bhubaneswar for Damoh
एक थैला लेकर घर की ओर चले मजदूर

इसलिए अब वो अपने गांव लौट रहे हैं. रास्ते में कोई खाना खिला देता है तो कोई पानी पिला देता है. उनका सफर इसी तरह जारी है. मजदूरों ने बताया कि कई जगह उन्हें पुलिस ने रोका, नाम पता पूछा और जाने को कह दिया. किसी भी जगह उनकी मदद नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.