भोपाल। राजधानी की टीटी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें दो नाबालिग हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से लगभग 1 लाख 85 हजार का माल बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अब रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे की और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है.
टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि विवेचना के दौरान उन्होंने एक नाबालिग को पकड़ा था. जिसके चलते उसने दुकान में चोरी करने की वारदात को कबूला था. वहीं पूछताछ करने पर उसने दो और आरोपियों के बारे में बताया जिनके पास से 20 मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 85 हजार बताई जा रही है.