भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोराना का खतरा मंडराने लगा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसमें इंदौर में 9 और भोपाल में 8 नए मामले मिले हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तीन जिलों को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में कुछेक मामले ही सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.
कोरोना का वैरिएंट AY-4.2 मिलने के बाद MP में केसेज में उछाल,24 घंटे में मिले 27 नए मरीज, 3 मुंबई से लौटे थे - कहीं तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 27 नये मरीज मिले हैं. वहीं त्योहारों के कारण बाजार में भीड़ है, ऐसे में संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोराना का खतरा मंडराने लगा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसमें इंदौर में 9 और भोपाल में 8 नए मामले मिले हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तीन जिलों को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में कुछेक मामले ही सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है.