भोपाल। बॉलीवुड और टीवी कलाकार राजेंद्र गुप्ता मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय की चयन वर्कशॉप में शामिल होने आए थे. जिस दौरान उनसे बॉलीवुड, टीवी और थिएटर के कई पहलुओं पर खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि थिएटर की विधा में संयम की सबसे ज्यादा जरुरत होती है.
बॉलीवुड कलाकार राजेंद्र का वेब प्लेट फॉर्म के बारे में कहना है कि हर दौर बदलता रहता है और इस बदलते दौर में अब एक नया प्लेटफार्म वेब है. इसमें कंटेंट को दिखाने की पूरी आजादी है, इसलिए इसका कंटेंट सबसे अलग है. वहीं वर्कशॉप में प्रतिभागियों के चयन के बारे में राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वे प्रतिभागियों में सबसे पहले यह देख रहे हैं कि उनमें थिएटर के लिए कितना लगाव और संयम है. थिएटर विधा में संयम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
उन्होंने बताया कि आज के थिएटर में काफी बदलाव आया है और छोटे-छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में लोग इससे जुड़ना पसंद कर रहे हैं. साथ ही इससे जुड़े लोगों के लिए उन्होंने कहा कि सबसे पहले क्षेत्र में आने वाले युवाओं को यह देखना चाहिए कि क्या उनमें इतना संयम है, कि वह सिर्फ थियेटर में अपना समय दे सकते हैं. उनमें लगन, मेहनत और योग्यता है तो वे जरूर ही इस फील्ड़ में सफल होंगे.