भोपाल| राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो जाने के बाद बीजेपी बेहद खुश है. बीजेपी का मानना है कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए, बल्कि यह मुस्लिम महिलाओं को उनका सही हक दिलाने के लिए लाया गया एक सशक्त कदम है. लंबे समय से राज्यसभा में यह बिल अटक रहा था, लेकिन आखिरकार यह बिल पास हो गया है और इस बिल को अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा और तत्काल प्रभाव से पूरे देश में लागू हो जाएगा. बीजेपी का कहना है कि इस कानून से मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति के बलबूते संसद के दोनों सदनों से पारित होकर कानून बनने जा रहा तीन तलाक विधेयक मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. अब वे भी अब अन्य महिलाओं की तरह अपने जीवन को बिना किसी दबाव और कुरीति के जी सकेंगी.
दुर्गेश केसवानी का कहना है कि तीन तलाक सदियों पुरानी एक ऐसी कुरीति है, जिसे इस बिल के माध्यम से दूर किया जाएगा. यह बिल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल साबित होगा. अब महिलाओं को उनका सही अधिकार मिल सकेगा. जिस तरह से पहले एसएमएस, फोन, ईमेल के माध्यम से तीन बार तलाक बोलकर महिला के जीवन को अधर में लटका दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा.