भोपाल। मुख्यमंत्री द्वारा छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोलने के ऐलान के बाद सियासत शुरु हो गई है. बीजेपी ने छिंदवाड़ा में बेरोजगार युवाओं के लिए बैंड-बजाने की ट्रेनिंग के लिए खोले जा रहे स्कूल को बेरोजगार युवाओं का अपमान बताया है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि हर तरह का रोजगार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा ने कहा कि है कि मध्य प्रदेश में बदलाव का दावा करने वाली कांग्रेस युवाओं को अपमानित करने वाला बदलाव ला रही है, सरकार गाय चराने की ट्रेनिंग दे रही है. बैंड बजाने की ट्रेनिंग दे रही है. वहीं जब भाजपा प्रवक्ता से पकोड़े तलने के मामले पर सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग कभी पकौड़े तलने को लेकर एक इज्जतदार रोजगार नहीं मानते थे आज वही लोग गाय चराने और बैंड बजाने की बात कर रहे हैं. उन्होने कहा कि पकौड़े तलना एक स्वरोजगार का माध्यम होता है लेकिन सभी लोग पकौड़े तले यह हमारी सरकार की मंशा नहीं थी.
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है. युवा स्वाभिमान रोजगार योजना के अंतर्गत तमाम पद सृजित किए गए हैं. जहां युवाओं की जरूरत है उसे दृष्टिगत रखते हुए यह योजना बनाई गई है जिस तरह शहरों में कांजी हाउस में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी लोग पढ़ लिख कर सब काम कर सकें. कुछ लोग पढ़ाई लिखाई करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे तो कुछ लोग इस तरह से अन्य विभागों की ट्रेनिंग लेकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
भोपाल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही थी कि पूरे साल देश भर में कई फंक्शन और शादियां होती हैं. ऐसे में लोगों में उत्साह भी होता है. लिहाजा वह चाहते हैं कि देश में जितने कार्यक्रम हो उसमें बैंड मध्यप्रदेश का हो. उन्होंने खुद छिंदवाड़ा में एक बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की बात कही थी. इस स्कूल में ट्रेनिंग लेने वाले युवा स्वरोजगार या फिर पुलिस और सैन्य बलों में बात और बैंड मैन के रूप में शामिल हो सकेंगे साथ ही इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.