भोपाल। राजधानी के कमलानगर थाना क्षेत्र में एक राशिद खान नाम के उबेर कैब ड्राइवर के साथ लूट एवं मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास के तहत और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- आरोपियों ने बुक की थी कैब
करोंद के पास निजी कॉलेज के पास से तीन युवक और एक युवती ने उबेर कैब हायर की थी. कैब बुक करने के बाद शहर में आरोपी घूमे थे, बीती देर रात में 23 बटालियन के सामने कैब ड्राइवर पर हमला कर आरोपी फरार हो गए थे. कैब ड्राइवर पर हमला करने वाले के नाम आकाश, लड्डू, अंकित और पूजा अहिरवार नाम की युवती बताई जा रही है.
- ड्राइवर से किया चाकू पर हमला
बता दें कि कैब ड्राइवर के गले और हाथ में चाकू से कई वार किए गए हैं, इस तरह से वार किए गए हैं कि जैसे किसी से दुश्मनी निकाली गई हो. वहीं कैब ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर स्थिति में है.
- सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है कि किस-किस रूट से गाड़ी गई. लोकेशन के आधार पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. नाम सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में निकल गई है. हालांकि पुलिस ने लूटपाट की घटना से किया इनकार किया है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार उन्होंने कि अब चालक को इतनी बेरहमी से क्यों मारा है.