भोपाल। राजधानी में मौसम ने फिर से अपना रूख बदल लिया है. हर साल अप्रैल महीने के आखरी में अधिकतम तापमान दर्ज किया जाता था. लेकिन इस साल वह अप्रैल के मध्य में ही आसमान से आग बरसने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42-45 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विशेषज्ञ यू.एम. उसराठे ने बताया कि जबलपुर संभाग को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, वहीं सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 45 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद संभागों में लू चलने की संभावना बताई गई है.
वहीं इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा में गरज चमक की स्थिति बन सकती है. राजधानी भोपाल में अब तक का सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री के आस-पास रहेगा और साथ ही लू चलने की संभावना भी बताई जा रही है.