भोपाल। राजधानी में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्डलाइन और भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई की. जिसके तहत शहर में बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग को पकड़ा गया. शहर के दो इलाकों में पुलिस और चाइल्ड लाइन ने दबिश देकर इन गैंग्स के सदस्यों को गिरफ्तार किया और इनके चंगुल से बच्चों को छुड़ाया.
संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में मार्च महीने से बच्चों के लिए एक अभियान 'खुशहाल नौनिहाल' चलाया जा रहा है. जिसके तहत भोपाल संभाग में बच्चों को भीख मांगने से रोकना और उनके पुनर्वास का इंतजाम करना है.
इसी अभियान के तहत मिली जानकारी के मुताबिक शहर के दो क्षेत्रों जहांगीराबाद और अशोका गार्डन में दबिश देकर बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग को पकड़ा गया. दबिश में जहांगीराबाद से करीब 31 बच्चे, 8 महिलाएं और अशोका गार्डन से करीब 20 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. सभी को जांच होने तक ट्राइबल हॉस्टल में रखा जाएगा. शुरुआती जांच में मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग सप्लाई का पता चला है, जिसकी आगे पूरी जांच की जाएगी.