भोपाल। लू चलने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल में गर्मी से मामूली सी राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जाहिर की गई है. मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख परिवर्तन होने के चलते तापमान में पांच से सात डिग्री की कमी आ रही.
मार्च में चलीं थीं लू
मार्च माह में अचानक से तापमान में बढ़ोतरी होने और लू चलने के चलते गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा था लेकिन अप्रैल में तापमान इतनी तेजी तेजी से बढ़ने की संभावना नहीं है. दिन के तापमान मे कमी आएगी, जो सामान्य या सामान्य से एक से दो डिग्री के आसपास बना रहेगा.
रीवा-खरगोन का तापमान अधिकतम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मध्य प्रदेश में उत्तर पश्चिमी राजस्थान से गर्म हवाओं का आना हो रहा था. जो अब उत्तर की तरफ से प्रदेश मे आने लगी हैं, जिसके चलते तापमान में कमी आ रही है. वहीं रात के न्यूनतम तापमान मे भी गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल अधिकतम रीवा, खरगोन का तापमान 42 डिग्री, राजधानी भोपाल का 39 डिग्री और इंदौर का 37 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः मौसम अलर्ट: इंदौर में 40 के पार पहुंचा तापमान, रातें भी हो रही गर्म
उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में कमी
तापमान में कमी के साथ उत्तर भारत से ठंडी हवा का असर उत्तरी क्षेत्र में बन रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बन रहा है, आज और तीन अप्रैल को बनेगी, जिसके कारण उत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारीश होगी. जहां से ठंडी हवा प्रदेश में आएगी.