भोपाल। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम से लोगों ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अभी भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दरअसल, अब भारत को सिर्फ नामीबिया से एक मैच खेलना है. तभी उसका नेट रन रेट सही होगा.
ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने दोनों मैच गंवाए हैं और वो ग्रुप-2 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. नेट रन रेट भी बेहद खराब है. ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है. वैसे क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और आपको बता दें टीम इंडिया अब भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा
टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब एक मैच बचा है, जिसमें उसे नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. इससे पहले भारत को अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराना था, जिसे टीम इंडिया ने बखूबी अंजाम दिया. नेट रनरेट इससे ही सुधरा है. अब भारत को नामीबिया पर 100 रन से अधिक अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.
T20 world cup 2021: जडेजा ने कहा, सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण था
अगर देखा जाए तो सेमीफाइनल में पहुंचना टीम इंडिया के हाथ में ही नहीं है, बल्कि उसे दूसरों के ऊपर भी निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो टीम इंडिया की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.