भोपाल| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. भोपाल से कक्षा बारहवीं के अलग-अलग कोर्स के 4 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इन सभी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अलग-अलग रणनीति बना कर पढ़ाई की और सफलता पाई है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी है.
कॉमर्स ग्रुप के मध्य प्रदेश और भोपाल के टॉपर विवेक गुप्ता ने बताया कि वह लगातार पढ़ाई पर फोकस करते थे. इसी कारण इतने अच्छे प्रतिशत के साथ उन्होंने पास किया. साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, दोस्तों और माता-पिता को दिया है. वहीं कॉमर्स की एक और छात्रा अवंतिका का मानना है कि यदि आप बिना गैप किए अपने नोट्स को पढ़ते रहते हैं, तो परीक्षा के समय बिना किसी दबाव के आप आसानी से पेपर दे पाते हैं.
छात्रा रागिनी ने जीव विज्ञान कोर्स में मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनका मानना है कि पैरेंट्स के सपोर्ट और स्कूल के वातावरण के कारण उनको सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि स्कूल का वातावरण ऐसा था कि बिना किसी दबाव के उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. वहीं गणित संकाय की कृतिका ने बताया कि वे आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई की थी. जिसका श्रेय वह अपने पैरेंट्स और स्कूल को देती हैं.