ETV Bharat / state

खुशियों की दास्तां: खुशनुमा माहौल में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

author img

By

Published : May 6, 2021, 11:13 AM IST

राजधानी में प्रशासन ने कोविड मरीजों के लिए 1 हजार बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शुरू कराया है. यहां कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां मरीज खुशनुमा माहौल में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. उन्हें योग, प्राणायाम, काढा और भाप के माध्यम से फायदा मिल रहा है.

Tales of Happiness: Corona patients are recovering rapidly in a pleasant environment
खुशनुमा माहौल में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

भोपाल। शहर में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. जहां मरीज अपनी सहूलियत और चिकित्सकों के साहस, समर्पण और अथक प्रयासों से खुशनुमा माहौल में दिन-प्रतिदिन तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

कोविड केयर सेंटर पर सुगमता से हो रहा इलाज

शहर में शासन-प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं जहां एसिम्टोमेटिक, माइल्ड लक्षणित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखकर सुगमता से इलाज मुहैया कराया जा रहा है और वह दिन-प्रतिदिन मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शहर भर में जहां एक और कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी और प्रशासन द्वारा लगभग एक हजार बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कराए गए हैं. इनमें प्रशासन अकादमी, खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, थ्री-ईएमई आर्मी सेंटर और भोपाल रेल मंडल द्वारा तैयार रेल्वे कोच जैसे आईसोलेशन बेड तैयार हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है छिन्दवाड़ा का युवा डॉक्टर, कई मरीज हो चुके हैं ठीक

मरीजों को योग से मिल रहा लाभ

कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही उन्हें योग से निरोग होने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं. इन सबसे मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं एक ओर खुशनुमा माहौल मिलने से तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. मरीजों के लिए योग, प्राणायाम, दवाइयां, काढा, भाप सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इन गतिविधियों में मरीज हिस्सा लेकर अपने तन और मन को स्वस्थ कर रहे हैं.

भोपाल। शहर में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. जहां मरीज अपनी सहूलियत और चिकित्सकों के साहस, समर्पण और अथक प्रयासों से खुशनुमा माहौल में दिन-प्रतिदिन तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

कोविड केयर सेंटर पर सुगमता से हो रहा इलाज

शहर में शासन-प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं जहां एसिम्टोमेटिक, माइल्ड लक्षणित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखकर सुगमता से इलाज मुहैया कराया जा रहा है और वह दिन-प्रतिदिन मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शहर भर में जहां एक और कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी और प्रशासन द्वारा लगभग एक हजार बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कराए गए हैं. इनमें प्रशासन अकादमी, खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, थ्री-ईएमई आर्मी सेंटर और भोपाल रेल मंडल द्वारा तैयार रेल्वे कोच जैसे आईसोलेशन बेड तैयार हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है छिन्दवाड़ा का युवा डॉक्टर, कई मरीज हो चुके हैं ठीक

मरीजों को योग से मिल रहा लाभ

कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही उन्हें योग से निरोग होने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं. इन सबसे मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं एक ओर खुशनुमा माहौल मिलने से तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. मरीजों के लिए योग, प्राणायाम, दवाइयां, काढा, भाप सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इन गतिविधियों में मरीज हिस्सा लेकर अपने तन और मन को स्वस्थ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.