भोपाल| पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके निधन से आज सभी की आंखें हैं. सुषमा स्वराज की मदद करने के शैली सबसे अलग थी. किसी ने उनसे मदद मांगी तो वो तत्काल उसके लिए एक्टिव हो जातीं थीं और इसी से उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई. ऐसी ही एक मदद सुषमा से भोपाल के एक परिवार ने मांगी था.
भोपाल के राजीव शर्मा जनवरी 2017 में दादा बने, लेकिन पोते के जन्म के 48 घण्टे बाद उन्हें पता चला कि उसे दिल से जुड़ी समस्या है और पोते का इलाज भोपाल में नहीं हो पा रहा. ऐसे में उनके बेटे ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी. ट्वीट करने के बाद सुषमा स्वराज के स्टाफ ने राजीव शर्मा के परिवार से संपर्क साधा और पोते को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज हो सका. आज पोता एकदम स्वस्थ है और पेरेंट्स के साथ बेंगलुरु में रहता है. सुषमा स्वराज के निधन पर बच्चे के दादा स्तब्ध और भावुक हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज को पुनर्जन्म लेना चाहिए.