ETV Bharat / state

Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण का रोमांच, देखें- मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ देश के बड़े शहरों में कब से कब तक दिखेगा - मध्य प्रदेश में ये है सूर्यग्रहण की टाइमिंग

आज 25 अक्टूबर को अमावस्या पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है. इसका सूतक 12 घंटे पहले शुरू हो चुका है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. मध्यप्रदेश में शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसा माना गया है कि किसी त्यौहार के आसपास सूर्य ग्रहण हो तो वह पर्व अधिक पुण्यशाली हो जाता है. आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के प्रमुश शहरों के अलावा देश के अन्य शहरों में सूर्य ग्रहण कब से कब तक दिखेगा. (Timing solar eclipse in MP) (MP me Surya grahan ki timings) (Solar eclipse on diwali) (MP surya grahan) (Timing solar eclipse in big india) (Diwali surya grahan) (ujjain observatory)

Timing solar eclipse in MP
MP के शहरों में सूर्य ग्रहण का समय
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 1:54 PM IST

भोपाल। सूर्य ग्रहण को लेकर मध्यप्रदेश में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. वैज्ञानिक व धार्मिक नजरिया रखने वाले अपने- अपने हिसाब से सूर्य ग्रहण के दौरान की तैयारियां कर रहे हैं. उज्जैन के जीवाजी वैधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इस बार दीपावली पर्व के एक दिन बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है ये बहुत पुण्यशाली है. 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से पहले प्रातः काल में इसका सूतक काल रहेगा. ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही सभी वैष्णव देव स्थलों को जल से शुद्ध किया जाएगा व लोग शिप्रा के राम घाट पर स्नान के लिए भी पहुंचेंगे.

मध्य प्रदेश में ये है सूर्यग्रहण की टाइमिंग :

  • उज्जैन में शाम 4:41 से आंशिक सूर्यग्रहण शुरू होगा, जिले में 5:38 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा, यहां ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ होने से सूर्यास्त के समय तक एक घंटे 48 मिनट रहेगी.
  • भोपाल में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर शुरू, शाम 5 बजकर 47 मिनट पर ग्रहण खत्म, सूर्यास्त होने तक कुल 1 घंटे 47 मिनट तक ग्रहण रहेगा.
  • इंदौर में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत, शाम 5 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण खत्म, 5 बजकर 38 मिनट पर यहां सूर्य ग्रहण सर्वोधा स्तर पर. सर्वोधा स्तर पर चंद्रमा सूर्य के 31.66 फीसदी हिस्से को ढक लेगा
  • जबलपुर में चंद्रमा द्वारा सूर्य ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ से लेकर सूर्यास्त के समय तक जबलपुर में 1 घंटे 43 मिनट की होगी.

भारत में कहां और कब दिखेगा सूर्य ग्रहण :

  • नई दिल्ली- शाम 04:28 से शाम 05:42 बजे तक
  • बेंगलूरु- शाम 05:12 से शाम 05:56 बजे तक
  • कोलकाता- शाम 04:51 से शाम 05:04 बजे तक
  • मुंबई- शाम 04:49 से शाम 06:09 बजे तक
  • चेन्नई- शाम 05:13 से शाम 05:45 बजे तक
  • पटना- शाम 04:42 से शाम 05:14 बजे तक
  • जयपुर- शाम 04:31 से शाम 05:50 बजे तक
  • लखनऊ- शाम 04:36 से शाम 05:29 बजे तक
  • हैदराबाद- शाम 04:58 से शाम 05:48 बजे तक
  • अहमदाबाद- शाम 04:38 से शाम 06:06 बजे तक
  • पुणे- शाम 04:51 से शाम 06:06 बजे तक
  • चंडीगढ़- शाम 04:23 से शाम 05:41 बजे तक

इन स्थानों पर नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तामलोंग, इम्फाल, डिब्रूगढ़, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, आइजॉल, में नहीं दिखाई देगा.

Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

जानिए क्या कहता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण : उज्जैन में स्तिथ जीवाजी वैध शाला के डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम की ओर चलने पर शाम 04:20 से शाम 05:30 के मध्य होगी. मध्यप्रदेश में 04:35 से 04:50 के मध्य स्थान की स्तिथि अनुसार होगी. जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से इस ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुछ सावधानियां है जो जरूरी है, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखें, कुछ लोग एक्सरे फिल्म, वेल्डिंग ग्लास व चश्में पहन देखने की कोशिश करते है ऐसा बिल्कुल न करें. बिना किसी सुरक्षित फिल्टर के आप बिलकुल नहीं देखें, इसका आंखों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आंशिक रूप में आता है जिससे पृथ्वी के स्थान विशेष से देखने पर सूर्य का आधा भाग ही नजर आता है उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं. (Timing solar eclipse in MP) (MP me Surya grahan ki timings) (Solar eclipse on diwali) (MP surya grahan) (Timing solar eclipse in big india) (Diwali surya grahan) (ujjain observatory)

भोपाल। सूर्य ग्रहण को लेकर मध्यप्रदेश में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. वैज्ञानिक व धार्मिक नजरिया रखने वाले अपने- अपने हिसाब से सूर्य ग्रहण के दौरान की तैयारियां कर रहे हैं. उज्जैन के जीवाजी वैधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इस बार दीपावली पर्व के एक दिन बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है ये बहुत पुण्यशाली है. 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से पहले प्रातः काल में इसका सूतक काल रहेगा. ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही सभी वैष्णव देव स्थलों को जल से शुद्ध किया जाएगा व लोग शिप्रा के राम घाट पर स्नान के लिए भी पहुंचेंगे.

मध्य प्रदेश में ये है सूर्यग्रहण की टाइमिंग :

  • उज्जैन में शाम 4:41 से आंशिक सूर्यग्रहण शुरू होगा, जिले में 5:38 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा, यहां ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ होने से सूर्यास्त के समय तक एक घंटे 48 मिनट रहेगी.
  • भोपाल में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर शुरू, शाम 5 बजकर 47 मिनट पर ग्रहण खत्म, सूर्यास्त होने तक कुल 1 घंटे 47 मिनट तक ग्रहण रहेगा.
  • इंदौर में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत, शाम 5 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण खत्म, 5 बजकर 38 मिनट पर यहां सूर्य ग्रहण सर्वोधा स्तर पर. सर्वोधा स्तर पर चंद्रमा सूर्य के 31.66 फीसदी हिस्से को ढक लेगा
  • जबलपुर में चंद्रमा द्वारा सूर्य ग्रहण की अवध‍ि प्रारंभ से लेकर सूर्यास्त के समय तक जबलपुर में 1 घंटे 43 मिनट की होगी.

भारत में कहां और कब दिखेगा सूर्य ग्रहण :

  • नई दिल्ली- शाम 04:28 से शाम 05:42 बजे तक
  • बेंगलूरु- शाम 05:12 से शाम 05:56 बजे तक
  • कोलकाता- शाम 04:51 से शाम 05:04 बजे तक
  • मुंबई- शाम 04:49 से शाम 06:09 बजे तक
  • चेन्नई- शाम 05:13 से शाम 05:45 बजे तक
  • पटना- शाम 04:42 से शाम 05:14 बजे तक
  • जयपुर- शाम 04:31 से शाम 05:50 बजे तक
  • लखनऊ- शाम 04:36 से शाम 05:29 बजे तक
  • हैदराबाद- शाम 04:58 से शाम 05:48 बजे तक
  • अहमदाबाद- शाम 04:38 से शाम 06:06 बजे तक
  • पुणे- शाम 04:51 से शाम 06:06 बजे तक
  • चंडीगढ़- शाम 04:23 से शाम 05:41 बजे तक

इन स्थानों पर नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तामलोंग, इम्फाल, डिब्रूगढ़, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, आइजॉल, में नहीं दिखाई देगा.

Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

जानिए क्या कहता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण : उज्जैन में स्तिथ जीवाजी वैध शाला के डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम की ओर चलने पर शाम 04:20 से शाम 05:30 के मध्य होगी. मध्यप्रदेश में 04:35 से 04:50 के मध्य स्थान की स्तिथि अनुसार होगी. जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से इस ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुछ सावधानियां है जो जरूरी है, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखें, कुछ लोग एक्सरे फिल्म, वेल्डिंग ग्लास व चश्में पहन देखने की कोशिश करते है ऐसा बिल्कुल न करें. बिना किसी सुरक्षित फिल्टर के आप बिलकुल नहीं देखें, इसका आंखों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आंशिक रूप में आता है जिससे पृथ्वी के स्थान विशेष से देखने पर सूर्य का आधा भाग ही नजर आता है उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं. (Timing solar eclipse in MP) (MP me Surya grahan ki timings) (Solar eclipse on diwali) (MP surya grahan) (Timing solar eclipse in big india) (Diwali surya grahan) (ujjain observatory)

Last Updated : Oct 28, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.