ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र, गोविंद सिंह राजपूत पर कार्रवाई की मांग - bhopal news

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Surendra Chaudhary wrote a letter to the collector in bhopal
सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 2, 2020, 7:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा कि गोविन्द सिंह राजपूत भोपाल से सागर स्थित अपने निवास आए. वहीं 1 मई को धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों को एकत्रित कर बैठक आयोजित की .

सुरेंद्र चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं सागर में भी लॉकडाउन के चलते लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद गोविंद सिंह राजपूत ने क्रिश्चियन कॉलोनी सागर स्थित निवास से भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक आयोजित की. साथ ही अलग-अलग भाजपा विधायकों के निवास पर भी बैठकें आयोजित की हैं. यह सभी स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां गोविंद राजपूत फॉलो गार्ड भी लेकर गए हैं, जो कि लॉकडाउन आदेश का खुला उल्लंघन किये जाने के साथ-साथ दण्डनीय अपराध भी है.

मध्यप्रदेश कांंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मांग की है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित बैठक में शामिल अन्य लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा कि गोविन्द सिंह राजपूत भोपाल से सागर स्थित अपने निवास आए. वहीं 1 मई को धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों को एकत्रित कर बैठक आयोजित की .

सुरेंद्र चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं सागर में भी लॉकडाउन के चलते लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद गोविंद सिंह राजपूत ने क्रिश्चियन कॉलोनी सागर स्थित निवास से भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक आयोजित की. साथ ही अलग-अलग भाजपा विधायकों के निवास पर भी बैठकें आयोजित की हैं. यह सभी स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां गोविंद राजपूत फॉलो गार्ड भी लेकर गए हैं, जो कि लॉकडाउन आदेश का खुला उल्लंघन किये जाने के साथ-साथ दण्डनीय अपराध भी है.

मध्यप्रदेश कांंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मांग की है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित बैठक में शामिल अन्य लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.